लाठीचार्ज के विरोध में एसडीएम को दिया ज्ञापन
गाजियाबाद कोर्ट परिसर में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में तहसील अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की। इस...
टूंडला। गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए लाठीचार्ज को लेकर तहसील अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। ज्ञात रहे गाजियाबाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था जिसमें कई अधिवक्ता घायल हो गए। तहसील टूंडला के अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम टूंडला गजेन्द्रपाल सिंह को ज्ञापन दिया। जिसके माध्यम से दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गयी।
ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन टूंडला के अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी, सचिव, धीरेन्द्र शर्मा, सुधाकर उपाध्याय, दीपक रिछारिया, रूमाल सिंह यादव, ओमप्रकाश चौहान, हरिओम शर्मा, सलीम खां, महेश कुमार, चंद्रकांत भारद्वाज, ममता सारस्वत आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।