Lawyers and Document Writers End Strike Against New Registration Policy in Firozabad 10 दिन बाद बैनामा दस्तावेज लेखक एवं वकीलों की हड़ताल हुई समाप्त, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsLawyers and Document Writers End Strike Against New Registration Policy in Firozabad

10 दिन बाद बैनामा दस्तावेज लेखक एवं वकीलों की हड़ताल हुई समाप्त

Firozabad News - फिरोजाबाद में सदर तहसील में नई निबंधन पॉलिसी के विरोध में 10 दिन से चल रही हड़ताल समाप्त हो गई। अधिकारियों की बातचीत के बाद अधिवक्ताओं और बैनामा दस्तावेज लेखकों ने हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSun, 18 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
10 दिन बाद बैनामा दस्तावेज लेखक एवं वकीलों की हड़ताल हुई समाप्त

फिरोजाबाद। सदर तहसील में प्रदेश सरकार की नई निबंधन पॉलिसी के विरोध में बीते 10 दिन से चली आ रही बैनामा दस्तावेज लेखक एवं वकीलों की हड़ताल समाप्त हो गई। अधिकारियों के समझाए जाने पर अधिवक्ताओं एवं बेनामा दस्तावेज लेखकों ने फिलहाल अपनी हड़ताल समाप्त करने का ऐलान कर दिया। बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा लाई जा रही नई निबंधन पॉलिसी के विरोध में सदर तहसील सहित जिले की विभिन्न तहसीलों में बैनामा दस्तावेज लेखक और अधिवक्ताओं की संयुक्त रूप से हड़ताल चल रही थी। हड़ताल की वजह से तहसील के रजिस्ट्री दफ्तर में रजिस्ट्री का काम बंद चल रहा था।

जिसके चलते राज्य सरकार को हर रोज लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था। शनिवार को दोपहर अपर जिला अधिकारी न्यायिक संगीता गौतम के साथ निबंधन विभाग के अधिकारी सदर तहसील में धरना स्थल पर पहुंचे। धरना प्रदर्शन कर रहे बैनामा दस्तावेज लेखक और वकीलों के साथ बातचीत की। धरना स्थल पर अपर जिला अधिकारी ने कहा कि शासन स्तर पर ट्रिपल पी मॉडल पर अभी तक कोई भी रूपरेखा तैयार नहीं की गई है और ना शासन से इस तरह का किसी भी प्रकार का कोई पत्र प्राप्त हुआ है। इसलिए सभी अधिवक्ता एवं बैनामा दस्तावेज लेखक जनता के हितों को देखते हुए अपनी हड़ताल को समाप्त कर दें। इधर अधिकारियों से वार्ता करने के उपरांत अधिवक्ताओं ने आपसी सलाह मशवरा किया। वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि यदि भविष्य में इस तरह का कोई मॉडल सरकार द्वारा लाया जाता है तो फिर से हड़ताल करने को बाध्य होंगे। सभी ने सोमवार से कार्य शुरू करने का निर्णय लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।