डेढ़ दर्जन से अधिक घरों पर पकड़ी बिजली की चोरी
Firozabad News - फिरोजाबाद में शनिवार को बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इस अभियान में विद्युत उपकेंद्र और पुलिस की टीमें शामिल थीं। अधिशासी अभियंता ने...

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में शनिवार को विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। सुबह अचानक की गई कार्रवाई से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बिजली चोरों के खिलाफ अभियान संयुक्त रूप से एक साथ चलाया। अभियान में संबंधित विद्युत उपकेंद्र की टीमों के अलावा विभागीय पुलिस भी मौजूद थी। अधिशासी अभियंता मागेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत लेबर कॉलोनी विद्युत केंद्र के अंतर्गत आधा दर्जन, आसफाबाद विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत आधा दर्जन, एसएन विद्युत उपकेंद्र के तहत चार तथा रामगढ़ क्षेत्र में तीन घरों बिजली चोरी होते हुए पकड़ी।
यह सभी लोग मीटर बाईपास करके कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।