Father Files Dowry Murder Case Against 7 After Daughter s Train Accident Death in Shikohabad महिला की मौत के मामले में पति सहित 7 पर मुकदमा, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsFather Files Dowry Murder Case Against 7 After Daughter s Train Accident Death in Shikohabad

महिला की मौत के मामले में पति सहित 7 पर मुकदमा

Firozabad News - शिकोहाबाद के नीम खेरिया में एक महिला की ट्रेन से कटने से मौत के बाद उसके पिता ने पति सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। मृतका विनीता के पिता का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 28 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
महिला की मौत के मामले में पति सहित 7 पर मुकदमा

शिकोहाबाद के नीम खेरिया में महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत के मामले में मृतका के पिता ने पति सहित 7 लोगों के खिलाफ थाने में दहेज की खातिर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। रमेशचन्द्र पुत्र काशीराम निवासी मोहिनीपुर ने अपनी बेटी विनीता की शादी दो वर्ष मिथुन पुत्र मेघसिंह निवासी नीम खेरिया के साथ की थी। मृतका के पिता ने उस समय अपनी हैसियत के अनुसार व दान दहेज दिया था। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक शोषण करते थे। मृतका ने उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल के लोग परेशान करते रहे। जिसके चलते ससुराली अनिल बृजेश, चन्द्रभान, मिथुन दो अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति, दो अज्ञात सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।