चोरी मामले में तीन को उठाया, सीसीटीवी से तलाश
Fatehpur News - फालोअप....चोरी मामले में तीन को उठाया, सीसीटीवी से तलाशचोरी मामले में तीन को उठाया, सीसीटीवी से तलाशचोरी मामले में तीन को उठाया, सीसीटीवी से तलाशचोरी

बहुआ। ललौली थाने बरौहा गांव में सोते समय कूलर के पानी में नशीला पदार्थ डाल घर वालों को बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों की तलाश में पुलिस की छापेमारी तेज है। पुलिस ने सुनील यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। बुधवार देर शाम पुलिस ने बरौहा गांव से एक और बहुआ से दो संदिग्ध को उठाया है। दोनों से पुलिस की पूछताछ जारी है। इसके अलावा अब तक 10 से ज्यादा लोगों को थाने लाकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है। वहीं बहुआ-गाजीपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है।
बता दें कि सोमवार रात बरौहा निवासी विपिन सिंह, सुनील यादव और सोनू के घर से चोरों ने नगदी जेवर समेत करीब 20 लाख का सामान चोरी किया था। इसके अलावा गांव के सुमेर सिंह राठौर और लखन सिंह के यहां भी चोर घुसने के प्रयास में थे लेकिन घर वाले आहट पाकर जग गए तो चोर मौके से फरार हो गए थे। तीनों घरों में हुई चोरी मामले में खास बात ये थी कि तीनों घरों के लोग दूसरी मंजिल के कमरों में सो रहे थे। कमरों के बाहर कूलर लगा हुआ था। इससे आशंका है कि चोरों ने कूलर के पानी में नशीला पदार्थ डाल दिया था जिसकी वजह से परिजन सोते रह गए और चोर माल साफ कर चले गए। थाना प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।