चार मोरंग खदानों पर अवैध खनन पर 53 लाख जुर्माना
Fatehpur News - फतेहपुर में अवैध खनन की शिकायत पर खनिज और राजस्व विभाग ने चार खदानों में छापेमारी की। इस दौरान 53 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया। डीएम के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई ने पट्टा धारकों में हड़कंप मचा...

फतेहपुर। अवैध खनन की शिकायत पर खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने मोरंग खदानों में छापेमारी पर बड़े पैमाने पर चार खदानों में अवैध खनन पाए जाने पर 53 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है। डीएम के निर्देश पर हुई छापेमारी बाद जुर्माने की कार्रवाई से पट्टा धारकों में हड़कंप मच गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि डीएम के निर्देश प राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न मौरंग खनन पट्टा क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया। जांच में पाई गई अनियमितताओं के क्रम में सदर तहसील के अंतर्गत संचालित खनन पट्टा क्षेत्र कोर्राकनक कंपोजिट दो के खंड-2 के पट्टेधारक पर 19 लाख 50 हजार, अढ़ावल खंड- 10 के पट्टेधारक पर 12 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
वहीं खागा तहसील के गढ़ीवा मझिगवां के पट्टेधारक पर 15 लाख 60 हजार रुपए और सदर तहसील के ओती कंपोजिट के पट्टेधारक पर पांच लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। एडीएम ने बताया कि सभी पट्टेधारकों पर जुर्माने के साथ ही नोटिस जारी कर करते हुए भविष्य में अवैध खनन न करने के निर्देश के साथ खनन पट्टा धारकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया है कि किसी भी दशा में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर मोरम का अवैध खनन मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।