Heat Wave Impacts MGNREGA Work in Fatehpur Shift Changes for Laborers गर्मी की आफत में कामों पर ब्रेक, मजदूरों को मिली राहत, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsHeat Wave Impacts MGNREGA Work in Fatehpur Shift Changes for Laborers

गर्मी की आफत में कामों पर ब्रेक, मजदूरों को मिली राहत

Fatehpur News - -निर्धारित कार्य समय से पहले पूरा करने पर होगा अवकाश -निर्धारित कार्य समय से पहले पूरा करने पर होगा अवकाश -निर्धारित कार्य समय से पहले पूरा करने पर हो

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरThu, 15 May 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी की आफत में कामों पर ब्रेक, मजदूरों को मिली राहत

फतेहपुर। तीन दिनों से बदले मौसम की राहत के बाद चिलचिलाती तेज धूप से कार्यो पर प्रभाव पड़ने लगा है। मनरेगा के कार्य ठप होने से काम करने का समय बदला गया है। गर्मी की आफत में मजदूरों से दो शिफ्टों में काम लिया जा रहा है। इसके अलावा भी गर्मी को देखते हुए मजदूरों को राहत देने के लिए कदम उठाए गए है। जनपद की 13 ब्लॉकों में मनरेगा में 4.50 लाख से अधिक मजदूर है, एक्टिव 1.62 लाख मजदूर कच्चे पक्के कामों को निपटाते है। लगातार तापमान की बढ़ोत्तरी से कामों पर अंकुश लगता जा रहा है। चिलचिलाती धूप से बचने के लिए खेती किसानी के काम से घर की जीविका चला रहे है।

जिसके कारण कामों पर ब्रेक लग गया और कई स्थानों में काम अधूरे पड़े है। गर्मी को देखते हुए मजदूरों के हित में कई कदम उठाए गए है। मजदूर अब दो शिफ्ट में काम करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह छह से 11 व दूसरी शिफ्ट तीन से छह बजे तक कुल आठ घंटे की मजदूरी से मजदूरों को राहत दी गई है। इसके साथ ही मजदूर निर्धारित कार्य को समय से पहले पूरा कर लेता है तो उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। कार्यस्थल में एक जॉबकार्ड धारक को पानी की व्यवस्था की जाएगी। जिससे काम करने वाले मजदूरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। वहीं पूर्व में कार्यो पर ब्रेक और गर्मी से मजदूरों को मिली राहत के साथ कार्यो की संख्या में इजाफा हो गया है। वर्तमान समय में 324 ग्रापं में कच्चे कमों पर 6,051 मजदूर कामों पर जुटे है। डीसी मनरेगा अशोक गुप्ता ने बताया कि दो शिफ्टों में मजदूरों से काम लिया जा रहा है। गर्मी से बचाव की गाइडलाइन ब्लॉकवार जिम्मेदारों को सौंप दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।