Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फतेहपुरGovernment Approves 27 89 Crore Water Project for Assothar Residents

शुद्ध पेयजल के लिए नपं असोथर को मिले 28 करोड़

फतेहपुर, संवाददाता। नगर पंचायत असोथर से जुड़े नगर वासियों के लिए अच्छी खबर है।

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरWed, 18 Sep 2024 06:26 PM
share Share

फतेहपुर, संवाददाता। नगर पंचायत असोथर से जुड़े नगर वासियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने नगर वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए 27.89 करोड़ की पेयजल परियोजना को मुहर लगा दी। अमृत-2 के तहत तक पेयजल योजना की टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अगले कुछ माह बाद पाइप लाइन डालने के साथ दो ओवरहेट टैंक व चार नलकूपों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

नगर पंचायत की पेयजल व्यवस्था को सुद्रढ़ कराए जाने के लिए स्थानीय विधायक द्वारा किए जा रहे प्रयास आखिरकार सफल हो गए। हाल ही में नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्टीमेट पर मुहर लगा दी है। नगर पंचायत का ओहदा मिलने के उपरांत ग्राम पंचायत के दौरान चली आा रही व्यवस्था ध्वस्त होने के लोगों के पेयजल संकट के जूझना पड़ रहा था। विधायक ने शासन को लिखापढ़ी करते हुए पेयजल योजना से नगर पंचायत को संतृप्त किए जाने की मांग की थी। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर नगर पंचायत असोथर को पेयजल परियोजना के लिए 27.89 करोड़ रुपये स्वीकृति प्रदान किए जानकारी दी। वहीं पेयजल परियोजना के लिए धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी पर नगर पंचायत के लोगों में खुशी की लहर है।

यह कराए जाएंगे काम

पेयजल योजना को सुद्रढ़ कराए जाने के लिए नगर में करीब 74 किमी पाइप लाइन, चार नलकूप के साथ ही दो ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। जिसमें से करीब 6000 से अधिक लोगों को कनेक्शन दिया जाएगा। इतना ही नहीं पुरानी पाइप लाइन को भी दुरुस्त कराए जाने के साथ खराब पाइप को बदलवाया जाएगा। वहीं ओवरहेड टैंकों का भी मरम्तीकरण करवाया जाएगा।

बोले विधायक...

असोथर नगर का गठन होने के बाद से ही लगातार इसके लिए प्रयास जारी हैं। जिस पर आखिरकार मुख्यमंत्री द्वारा मुहर लगा दी गई, अभी क्षेत्र में और विकास कार्यों का खाका खींच लिया गया है। जिन्हे जल्द ही स्वीकृत मिलने की उम्मींदे हैं।

विकास गुप्ता, विधायक अयाहशाह

कोट...

भेजे गए डीपीआर के पास होने के बाद ऑनलाइन टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। काम का जीओ होने के बाद टेंडर निकालकर काम को जल्द ही शुरू कराया जाएगा, जिससे नगर पंचायत के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके।

तूलिका प्रसाद श्रीवास्तव, एक्सईएन जलनिगम नगरीय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें