Bike Accident Due to Cattle on Road in Kayamganj Injures Two अचानक रोड पर आया गौवंश, टकरा कर दो घायल, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsBike Accident Due to Cattle on Road in Kayamganj Injures Two

अचानक रोड पर आया गौवंश, टकरा कर दो घायल

Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में बाइक सवार राशिद और सुल्तान एक शादी में जा रहे थे, जब अचानक गौवंश उनके सामने आ गया। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 18 May 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
अचानक रोड पर आया गौवंश, टकरा कर दो घायल

कायमगंज, संवाददाता रोड कर गौवंश के अचानक सामने आ जाने पर बाइक सवार चपेट में आ गए। हादसे में दो साथी घायल हो गए। शुक्रवार रात क्षेत्र के खजुरिया निवासी राशिद अपने गांव के ही साथी सुल्तान के साथ कंपिल स्थित अटैना में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। कंपिल रोड पर अचानक गौवंश के सामने आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर पड़े दोनों को देखकर राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉक्टर ने बताया कि राशिद की हालत गंभीर है। जबकि सुल्तान की हालत ठीक है। परिजनों को सूचना दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।