Soil Testing in 19 Villages for Crop Improvement इटावा में 19 गांवो के खेतों से मृदा परीक्षण को लिए नमूने, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsSoil Testing in 19 Villages for Crop Improvement

इटावा में 19 गांवो के खेतों से मृदा परीक्षण को लिए नमूने

Etawah-auraiya News - 19 गांवों के खेतों से मृदा नमूने संकलित किए गए हैं। प्रयोगशाला में परीक्षण से यह जानकारी मिलेगी कि किन-किन गांवों की मिट्टी में तत्वों की कमी या अधिकता है। उप कृषि निदेशक के निर्देशन में वैज्ञानिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSat, 17 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में 19 गांवो के खेतों से मृदा परीक्षण को लिए नमूने

मृदा परीक्षण के लिए क्षेत्र में 19 गांवों के खेतों से मृदा नमूने संकलित किए गए। अब प्रयोगशाला में परीक्षण करके यह जानकारी हासिल की जाएगी की किस-किस गांव की मिट्टी में किन-किन तत्वों की कमी या अधिकता है। उप कृषि निदेशक शोध आरएन सिंह के निर्देश पर जसवंतनगर क्षेत्र में गांव धरबार, ककरई ,मीरखपुर पुठिया, अजनौरा, महामई, रुकनपुरा , निलोई ,नगला सलहदी, नगला तौर, कुरसेना , दोदुआ गोपालपुर, आलमपुर नरिया , धौलपुर खेड़ा, जोनई , बलरई ,नसीरपुर जूगोरा, धनुवा , खेड़ा बुजुर्ग,फूलरई शामिल है। मृदा नमूने संकलन के लिए काफी संख्या में कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इन मृदा परीक्षण में किन-किन तत्वों की कमी या अधिकता है जिसकी वजह से फसलें प्रभावित हो रही है और अधिक उत्पादन किस इलाज से अधिक किया जा सकता है।

इसके लिए वैज्ञानिक तरीके अपनाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।