Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsShort Circuit Causes Fire in Rampura Village Elderly Man Injured

इटावा में छप्पर में आग लगने से गृहस्थी जली, वृद्ध के हाथ-पैर झुलसे

Etawah-auraiya News - शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई, जिससे मोपेड सहित गृहस्थी शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई, जिससे मोपेड सहित गृहस्थी

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 22 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में छप्पर में आग लगने से गृहस्थी जली, वृद्ध के हाथ-पैर झुलसे

शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई, जिससे मोपेड सहित गृहस्थी जल गई। आग बुझाने में वृद्ध के हाथ पैर झुलस गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। क्षेत्र के रम्पुरा गांव में राधेश्याम के घर में रखे छप्पर में रविवार रात करीब एक बजे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सोते समय तेज गर्मी लगने पर नींद खुली तो छप्पर में आग फैल चुकी थी। जिसको लेकर राधेश्याम वहां रखे सामान को हटाने का प्रयास करने लगे, जिसमें उनके हाथ और पैर झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जिसमें वृद्ध राधेश्याम की एक मोपेड, पंखा, कूलर, कपड़े, लहसुन की फसल व मोबाइल और रुपये जलकर राख हो गए। ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने जांच की। तहसीलदार ताखा जावेद अंसारी ने बताया कि लेखपाल से रिपोर्ट मंगाई गई है। पीड़ित को शासन से आर्थिक मदद दिलाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें