Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाResidents Face Severe Issues During Monsoon at Balrai Railway Colony Itawa

बलरई में रेलवे कॉलोनी में बारिश से बढ़ी परेशानी

इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के बलरई रेलवे स्टेशन पास स्थित रेलवे

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाWed, 18 Sep 2024 06:07 PM
share Share

इटावा। संवाददाता जसवंतनगर में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के बलरई रेलवे स्टेशन पास स्थित रेलवे कॉलोनी में रहने वालों को बारिश के मौसम में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई मकानों की छतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि दरवाजे और खिड़कियों की टूट जाने से मच्छर और कीड़े-मकोड़े परेशान कर रहे हैं।

रेलवे कॉलोनी के अधिकांश घरों में बरसात के दिनों में पानी टपकता है, जिससे दीवारें चटक गई हैं। कालोनी में जलनिकासी की सही व्यवस्था न होने से जलभराव रहता है, जिससे कालोनीवासी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। आवास में पानी के साथ कीड़े-मकोड़े भी घरों में घुस जाते हैं। कालोनीवासी द्वारा कई बार समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। रेलवे प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें