Innovative Woman Farmer Achieves High Yield with New Onion Seeds इटावा में आधा आधा किलो के प्याज उत्पादन से भरपूर लाभ कमाएं किसान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsInnovative Woman Farmer Achieves High Yield with New Onion Seeds

इटावा में आधा आधा किलो के प्याज उत्पादन से भरपूर लाभ कमाएं किसान

Etawah-auraiya News - नए बीजों के प्रयोग से आधा किलो वजन के प्याज की पैदावार कर प्रगतिशील महिला किसान मंत्रवती शाक्य ने सफलता पाई है। उन्होंने उद्यान विभाग से बीज खरीदकर 15 हेक्टेयर में प्याज की फसल लगाई, जिससे 40 से 50...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 16 May 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में आधा आधा किलो के प्याज उत्पादन से भरपूर लाभ कमाएं किसान

नए-नए बीजों का प्रयोग करके आधा आधा किलो वजन के प्याज का उत्पादन होने से अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना जताई जा रही है। सफलता पाने वाली प्रगतिशील महिला किसान जमकर सराहना हो रही है। ब्लॉक क्षेत्र में ग्राम पंचायत मलाजनी के मजरा नगला भिखन में प्रगतिशील किसान मंत्रवती शाक्य ने खेत में प्याज की फसल उगाई है उन्होंने जिस किस्म का प्याज लगाया उससे आधा-आधा किलो वजन के प्याज की पैदावार हो रही है। उन्होंने उद्यान विभाग से प्याज का बीज खरीदकर फसल तैयारी की थी, भारी वजन के प्याज का उत्पादन होने से अच्छा लाभ होने की संभावना दिख रही है।

मंत्रवती इस क्षेत्र में प्रगतिशील किसान जिन्हें नए-नए प्रयोग करने में महारत हासिल है। वे जिला से राज्य स्तर तक के कई पुरस्कार जीत चुकी है। वे क्षेत्रीय किसानों के लिए प्रेरणाश्रोत बन गई हैं। जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग से एग्रीफाउंड लाइट रेड किस्म का प्याज का बीज मंत्रवती शाक्य ने उनके विभाग से खरीदा था। निरीक्षण करने पर पाया कि 15 हेक्टेयर में प्याज की फसल बोई थी जिसमें लगभग 40 से 50 क्विंटल प्याज की पैदावार होने का अनुमान लगाया गया है। विभिन्न प्रगतिशील बीजों के बारे में किसान उद्यान विभाग आकर जानकारी करके लाभ उठा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।