Friend Dies After Brick Attack Over Alcohol Dispute in Uttar Pradesh इटावा में शराब पीने को लेकर दो दोस्तों में विवाद, ईंट मारकर किया गंभीर घायल, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsFriend Dies After Brick Attack Over Alcohol Dispute in Uttar Pradesh

इटावा में शराब पीने को लेकर दो दोस्तों में विवाद, ईंट मारकर किया गंभीर घायल

Etawah-auraiya News - मोहल्ला पुराना भरथना में सरकारी अस्पताल के पास शराब पीने को लेकर दो दोस्तमोहल्ला पुराना भरथना में सरकारी अस्पताल के पास शराब पीने को लेकर दो दोस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाThu, 15 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में शराब पीने को लेकर दो दोस्तों में विवाद, ईंट मारकर किया गंभीर घायल

मोहल्ला पुराना भरथना में सरकारी अस्पताल के पास शराब पीने को लेकर दो दोस्त आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के सिर में ईंट से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे युवक वहीं गिरकर बेहोश हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कस्बा के मोहल्ला रानी नगर निवासी 30 वर्षीय सुनील पुत्र आनंद कुमार बुधवार रात आठ बजे सरकारी अस्पताल के पास अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था।

तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ और झगड़ा इतना बढ़ गया कि सुनील के दोस्त ने ईंट से उसके सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। ईंट लगते ही सिर से खून बहने लगा और सुनील वहीं गिरकर बेहोश हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया। घायल सुनील की पत्नी कुसमा ने बताया कि पति सटरिंग का काम करते हैं। देर शाम घर से बाजार जाने की कहकर निकले थे, तभी किसी ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई है। रात करीब आठ बजे जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और पति को सीएचसी ले गई। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।