बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट हादसे ने खोली सुरक्षा मानकों के अनदेखी की पोल
Etah News - जलेसर। मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की ओर से की गई जांच के दौरान कई कारनामों का खुलासा किया गया है। इससे पूर्व

जलेसर में शोरा के नाम पर विस्फोटक पदार्थ बनाया जा रहा है। लंबे समय से यहां पर यहां धंधा चल रहा है। गुजरात से आई टीम ने इस बात की पुष्टि कर दी कि यह विस्फोटक पदार्थ जलेसर से भेजा गया था। इससे पहले भी तमिलनाडु के शिवकाशी भेजे जाने के मामले आ चुके हैं। बड़े पैमाने पर यह काम होने के बाद भी जिला प्रशासन को भनक नहीं है। मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की ओर से की गई जांच के दौरान कई कारनामों का खुलासा किया है। इससे पूर्व जांच टीम द्वारा बनासकांठा स्थित पटाखा फैक्टरी के बिना किसी लाइसेंस के ही फैक्टरी संचालित होने का खुलासा हुआ है। जांच के दौरान न सिर्फ नगर स्थित श्रीनिवास इंटरप्राइजेज तथा कमलेश ट्रेडर्स से पोटेशियम नाइट्रेट एवं सल्फर जैसी खतरनाक विस्फोटक सामग्री की खरीद फरोख्त की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक जांच में एल्युमीनियम पाउडर भी प्रयुक्त करने का सनसनीखेज खुलासा भी हुआ है। टीम की ओर से जांच के दौरान फैक्ट्री के गोदाम से पीला डेक्सट्रिन पाउडर भी बरामद हुआ था। साथ ही वित्तीय जांच के दौरान बीते तीन महीनों में नगर की इन फर्मो से भारी मात्रा में ये विस्फोटक सामग्री खरीदी गई है। इसके एवज में फर्मो के खातों में बड़ी बड़ी धनराशियों के ट्रांजेक्शन भी पटाखा फैक्ट्री मालिक और उसके पिता के बैंक खातों से किये गये हैं।
एसडीएम-सीओ ने ध्वस्त करायी थी शोरा फैक्टरियां
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ती अवैध शोरा फैक्टरियों और इससे खारा हो रहे पानी की समस्या को लेकर पूर्व में किसान संगठनों की ओर से तत्कालीन एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री एवं सीओ इरफान नासिर ख़ान से शिकायत की गई थी। इस पर एसडीएम अलकार अग्निहोत्री एवं सीओ ने विशेष अभियान चला कर नगर व क्षेत्र की सभी शोरा फैक्टरियों को ध्वस्त करा दिया गया था। अधिकारियों के तबादले के बाद क्षेत्र में यह अवैध शोरा फैक्टरियां पुनः भारी तादाद में विस्फोटक सामग्री का उत्पादन कर रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।