Divyanshu Solanki Achieves All India Rank 2 in NDA Exam Honored by All India Kshatriya Mahasabha एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक आने पर दिव्यांशु को किया सम्मानित , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDivyanshu Solanki Achieves All India Rank 2 in NDA Exam Honored by All India Kshatriya Mahasabha

एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक आने पर दिव्यांशु को किया सम्मानित

Etah News - अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने सुनील सोलंकी के नेतृत्व में कासगंज के दिव्यांशु सोलंकी को एनडीए परीक्षा में देशभर में दूसरी रैंक पर सम्मानित किया। दिव्यांशु के पिता धीरेंद्र सिंह और माता मंजू को भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 15 April 2025 10:48 PM
share Share
Follow Us on
एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया में दूसरी रैंक आने पर दिव्यांशु को किया सम्मानित

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने में युवा जिलाध्यक्ष सुनील सोलंकी के नेतृत्व में कासगंज के दिव्यांशु सोलंकी का एनडीए परीक्षा में देशभर में दूसरी रैंक आने पर प्रतीक चिन्ह एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानि किया गया। कासगंज की आवास विकास कालोनी निवासी धीरेंद्र सिंह सोलंकी के पुत्र दिव्यांशु सोलंकी ने एनडीए परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक दो प्राप्त की है। इस पर आवास विकास कॉलोनी पहुंचकर सम्मानित किया गया है। बाबा छोटे सिंह सोलंकी, पिता धीरेंद्र सिंह सोलंकी, माता शिक्षिका मंजू को भी सम्मानित किया गया। रामेंद्र सिंह सोलंकी (प्रधानाचार्य), मानवेंद्र सिंह चौहान (एडवोकेट), अखंड प्रताप सिंह सोलंकी, संजय सोलंकी, टीकम सिंह चौहान, चेतन चौहान, अभय सोलंकी, मयंक चौहान, विकास सोलंकी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।