Employee dies after falling while working in shopping mart Heart attack suspected शॉपिंग मार्ट में काम करते-करते जमीन पर गिरा कर्मचारी, पल भर में मौत, हार्ट अटैक की आशंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsEmployee dies after falling while working in shopping mart Heart attack suspected

शॉपिंग मार्ट में काम करते-करते जमीन पर गिरा कर्मचारी, पल भर में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

बुलंदशहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खुर्जा स्थित एक शॉपिंग मार्ट में काम करते समय एक कर्मचारी अचानक जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 27 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
शॉपिंग मार्ट में काम करते-करते जमीन पर गिरा कर्मचारी, पल भर में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

यूपी के बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खुर्जा स्थित एक शॉपिंग मार्ट में कार्य करते-करते एक कर्मचारी की अचानक गिरकर मौत हो गई। कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक शॉपिंग मार्ट में कार्य करने के दौरान गांव बगराई का रहने वाला 24 वर्षीय तपेंद्र उर्फ तनु की अचानक गिरकर मौत हो गई। यह घटना 20 अप्रैल की बताई जा रही है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। करीब एक सप्ताह बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि अन्य कर्मचारी उसे बने के लिए पानी की छीटें डाल रहे हैं। कुछ लोगों ने सीपीआर भी दिया लेकिन युवक की जान बच न सकी। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि युवक की हार्ट अटैक से मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था।

ये भी पढ़ें:BSP नेता हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा, मुठभेड़ में एक घायल
ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो न मिलने पर दूल्हे ने निकाह से किया इनकार, बारात को बनाया बंधक
ये भी पढ़ें:स्कूली छात्रा पर कमेंट करना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने निर्वस्त्र कर 3 युवक को कूटा

मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

उधर, बुलंदशहर में शनिवार रात पुलिस एवं बिजली की मोटर चोर शातिर बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, चोरी किया गया सामान व पिकअप वाहन बरामद किया।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 26/27 अप्रैल 2025 की रात्रि को थाना गुलावठी पुलिस टीम व स्वाट टीम फकाना नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी एक पिकअप वाहन तेजी से आता हुआ दिखायी दिया, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वह वह वाहन को तेजी से भगाने लगे, कुछ दूरी पर पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर उसके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार कर लिया।