Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Angry at getting a Swift car instead of a Scorpio the groom side refused to marry

स्कॉर्पियो के बदले स्विफ्ट कार देख भड़का दूल्हा, शादी से इनकार; वधू पक्ष ने बारातियों को बनाया बंधक

सहारनपुर में दहेज को लेकर बड़ा विवाद सामने आया हैं। जहां स्कॉर्पियो कार की जगह स्विफ्ट दिए जाने से नाराज दूल्हा पक्ष ने निकाह से इनकार कर दिया, जिसके बाद वधू पक्ष और ग्रामीणों ने बारात को बंधक बना लिया।

Pawan Kumar Sharma सहारनपुरSun, 27 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
स्कॉर्पियो के बदले स्विफ्ट कार देख भड़का दूल्हा, शादी से इनकार; वधू पक्ष ने बारातियों को बनाया बंधक

यूपी से सहारनपुर से दहेज का मामला सामने है। जहां रविवार को दहेज में स्कॉर्पियो की जगह स्विफ्ट कार देने पर दूल्हा पक्ष ने हंगामा कर दिया। बात बिगड़ने पर ग्रामीणों ने बारात को बंधक बना लिया। करीब पांच घंटे चली वार्ता के बाद भी देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौता नहीं हुआ।

बता दें कि हरिद्वार के ज्वालापुर से इमरान के बेटे सैफ की बारात उमाही के रहने वाले अफजल के यहां आई थी। बताया जाता है कि लड़की पक्ष ने शादी में स्कॉर्पियो गाड़ी देने का वायदा किया था। दोपहर को निकाह के समय स्विफ्ट कार देने पर वर पक्ष ने हंगामा कर दिया और दहेज में बड़ी गाड़ी की मांग की। गाड़ी नहीं मिलने की स्थिति में वर पक्ष ने निकाह करने से मना कर दिया। जिस पर ग्रामीणों ने एक बंद मकान में पूरी बारात को बंधक बना लिया।

बाद में गांव के जिम्मेदार लोगों ने करीब 24 लोगों को एक जगह बंधक बनाकर बारात को रवाना कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। समाचार लेकर जाने तक दोनों पक्षों में समझौता वार्ता जारी थी। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह का कहना है कि दोनों ही पक्षों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार किया है तथा आपस में मिल बैठकर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:स्कूली छात्रा पर कमेंट करना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने निर्वस्त्र कर 3 युवक को कूटा
ये भी पढ़ें:बेटे की शादी से एक महीने पहले मां की संदिग्ध हालत में मौत, गले पर चोट के निशान

दहेज के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित, मुकदमा

उधर, प्रयागराज के सरायअकिल थाना क्षेत्र के टिकरा पनारा गोपालपुर गांव में ब्याही एक महिला को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें