बसपा नेता हत्याकांड में पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा, मुठभेड़ में एक घायल
फिरोजाबाद में शनिवार को एसओजी सर्विलांस और थाना पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद उर्फ पप्पू की हत्या में वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से एक आरोपी अंकित पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

फिरोजाबाद में एसओजी सर्विलांस व थाना पुलिस टीम द्वारा शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद उर्फ पप्पू की हत्या में वांछित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। इसमें से एक अभियुक्त अंकित पुलिस मुठभेड़ में पैर में गाली लगने से घायल हो गया। उसे भर्ती कराया है। अभियुक्तों से दो अवैध तमंचा मय एक जिन्दा, दो खोखा कारतूस एवं दो चाकू बरामद किए हैं।
शनिवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार उर्फ पप्पू कुशवाह की उनके घर के निकट ही दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद मृतक के बेटे प्रिंस कुशवाह द्वारा थाना टूण्डला में अपने पिता की गोली मारकर हत्या के संबंध में पांच नामजद एवं 2 अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा चार पुलिस टीम का गठन किया गया था। थाना टूण्डला पुलिस एवं एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा अभियुक्तों की तलाश हत्या के बाद से ही शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को हत्यारों के बैम्बू वाटर पार्क के सामने खण्डहर में छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने यहां दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में लगी गोली
मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना से पता चला कि एक अभियुक्त अंकित पुत्र केशवदेव कहीं भागने की फिराक में छितरई रोड से मोहम्मदाबाद चकरोड की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर थाना टूण्डला पुलिस व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा मोहम्मदाबाद चकरोड छितरई रोड पर चेकिंग शुरू की गयी। चेकिंग के दौरान सामने से एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी की।
पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया। अभियुक्त की पहिचान अंकित पुत्र केशवदेव के रूप में हुई है। जिसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।