नशे में धुत दूल्हे की शर्मनाक हरकत, वरमाला के समय कपड़े उतारकर किया डांस, दुल्हन ने लौटाई बारात
फिरोजाबाद में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब शादी की खुशी में दूल्हे ने शराब पी ली। फिर वरमाला के समय नशे में उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए। दूल्हे की इस शर्मनाक हरकत को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया।

यूपी के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब शादी की खुशी में दूल्हे ने शराब पी ली। फिर वरमाला के समय नशे में उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए। दूल्हे की इस शर्मनाक हरकत को देख दुल्हन का पारा हाई हो गया। उसने शादी करने से ही इनकार कर दिया। दुल्हन की बात सुनकर वर पक्ष दंग रह गए। दोनों पक्षों में पंचायत के बाद पुलिस तक मामला पहुंचा लेकिन बात नहीं बनी और बारात बिना दुल्हन के लौट आई।
ये मामला जसराना क्षेत्र का है। यहां के प्रानपुर गांव में कैलाश की बेटी की बारात सोमवार की रात्रि में जनूगढी से आई थी। बारात का धूमधाम से स्वागत हुआ और द्वारचार की रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गईं। इसके बाद वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान दूल्हा शादी की खुशी में शराब पी ली। स्टेज पर वरमाला के समय उसने पानी मांगना शुरू कर दिया। नशे की हालत देख दुल्हन नाराज हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि दूल्हा शराब के नशे में वरमाला स्टेज छोड़ने के बाद शादी के कपड़े उतार कर डीजे पर डांस करने लगा। दुल्हन के परिजन एवं अन्य ग्रामीणों ने भी इस हरकत के बाद शादी से इनकार कर दिया। शराब के नशे में हंगामे के बाद पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता होने पर दूल्हा एवं अपने परिजनों को बिना दुल्हन के बारात वापस ले जानी पड़ी। बताते चलें दुल्हन के परिजनों ने मंगलवार को दुल्हन की शादी दूसरी जगह कर दी है।
वरमाला की फोटो खींचने को लेकर बाराती-घराती में मारपीट
उधरस बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में शादी समारोह में वयमाला के दौरान फोटो खींचने को लेकर घराती और बाराती आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया है कि दोनों तरफ से लाठी ठंडा चलने लगा। मारपीट में दुल्हन के भाई सहित तीन लोगों को गंभीर चोटे आई है। परिजन घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा लेकर पहुंचे, जहां घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कलवारी पुलिस ने लड़की के पिता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।