देवरिया के लुधियाना मार्केट में विद्युत शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी
Deoria News - देवरिया के रामलीला मैदान स्थित लुधियाना मार्केट में शुक्रवार को विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों ने आधे...
देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। शहर के रामलीला मैदान स्थित लुधियाना मार्केट में शुक्रवार की शाम विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। भीड़ वाले बाजार में हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना में लाखों रुपये का सामान जल कर स्वाहा हो गया। रामलीला मैदान में टिनशेड में शाजिद शेख ने लुधियाना मार्केट के नाम से दुकान खोली है। जिसमें प्लास्टिक के सामान व अन्य सामान बिकते हैं। शाम को लगभग साढ़े चार बजे अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और दुकान में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा।
पूरा मोहल्ला धुएं से भर गया। आग बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर में भी पकड़ ली और वह भी जलने लगा। लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां पहुंचीं और आधा घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक लुधियाना मार्केट में रखे लाखों रुपये के सामान जल गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।