Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCentral Bank of India Concludes Computerized Accounting Training in Deoria

कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

Deoria News - देवरिया में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आरसेटी सभागार में कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें जिले के हर ब्लाक से 35 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। निदेशक विशाल गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

देवरिया, निज संवाददाता। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के आरसेटी सभागार में कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रशिक्षण में जिले के प्रत्येक ब्लाक से 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए।

समापन के अवसर पर निदेशक आरसेटी विशाल गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी इस संचार की क्रांति में अपना अलग अलख जगाकर इस संस्था तथा अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे। वहीं दूसरी ओर समाज की प्रति अपना उच्च योगदान देने की अपार क्षमता अपने अंदर विकसित करेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 मार्च से 25 अप्रैल तक कुल 30 दिनों का था। उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने क्षेत्र में जाकर कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग में स्वरोजगार कर सकेंगे। इस अवसर पर संकाय सोमनाथ मिश्रा, विनय शंकर मणि त्रिपाठी, कार्यालय सहायक अभिषेक कुमार तिवारी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

वहीं संस्थान में 28 अप्रैल से गौपालन व 1 मई से महिला सिलाई तथा 5 मई से ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। जिले के पात्र व्यक्ति पंजीकरण करवाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण 31 दिनों का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें