CBI Raids Central Bank in Deoria Arrests Assistant Manager for Bribery सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक समेत दो को सीबीआई ने दबोचा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCBI Raids Central Bank in Deoria Arrests Assistant Manager for Bribery

सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक समेत दो को सीबीआई ने दबोचा

Deoria News - भाटपाररानी(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 17 May 2025 06:54 AM
share Share
Follow Us on
सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक समेत दो को सीबीआई ने दबोचा

भाटपाररानी(देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में शुक्रवार को लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मुद्रा ऋण के लिए रिश्वत लेते सहायक प्रबंधक समेत दो लोगों को दबोच लिया। सीबीआई की कार्रवाई से बैंक में हड़कंप मच गया। देर शाम तक सीबीआई के अफसर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में लगे थे। खामपार थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार निवासी मेराज आलम पुत्र जाकिर हुसैन अंसारी की बंगरा बाजार में कपड़े की दुकान हैं। उन्होंने अपने भाई सेराज आलम के नाम से सेंट्रल बैंक बंगरा बाजार से मुद्रा योजना के तहत पांच लाख रुपये कर्ज के लिए आवेदन किया था।

ऋण पास होने के बाद 8 मई को वह बैंक पहुंचे और रुपये को खाते में भेजने की बात कहे। आरोप है कि इसके लिए सहायक प्रबंधक प्रिंस कुमार ओझा ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, न देने पर रुपया खाते में न भेजने की बात कही। इसके बाद मेराज 14 मई को सीबीआई की लखनऊ ब्रांच में पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई। सीबीआई के अफसर केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गए। शुक्रवार की दोपहर लखनऊ से सीबीआई टीम बैंक पहुंची और अपना जाल बिछा दिया। उसी दौरान जैसे ही मेराज ने रुपया दिया, वैसे ही सीबीआई ने सहायक प्रबंधक व उसके पास बैठे एक युवक को भी दबोच लिया। इसके बाद सीबीआई ने ग्राहकों को बैंक से बाहर कराते हुए अंदर से ताला जड़ दिया। देर शाम तक सीबीआई अफसर पूछताछ के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटे हुए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।