Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Delhi Meerut Rapid Rail RRTS Namo Bharat Train Facilities with Power Bank for mobile on Rent Check details

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में मोबाइल चार्जिंग के लिए किराये पर मिलेगा पावर बैंक, जानें कीमत

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल में मोबाइल चार्जिंग के लिए पावर बैंक किराये पर मिलेगा। इसके लिए यात्रियों को एक ऐप की मदद से किराए पर पावर बैंक दिया जाएगा जो यात्री अपने साथ ले जा सकते हैं। इसके अलग-अलग प्लान होंगे जो 50 रुपये से शुरू होकर 1,199 के हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 Aug 2024 05:03 AM
share Share

आज से नमो भारत ट्रेन मेरठ तक आएगी। मेरठ से चलने वाली इस रैपिड रेल में अब फोन चार्ज करने की भी सुविधा होगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) सभी स्टेशनों पर मोबाइल चार्ज करने के लिए किराये पर पावर बैंक की सुविधा देगा। पावर बैंक यात्री अपने साथ भी ले जा सकते हैं। ऑटोमैटिक क्यूआर आधारित मशीन स्टेशन पर लगाई जा रही है। यह 'सेल्फ मोड' में संचालित हैं। पावर बैंक के किराये के कई प्लान तैयार किए गए हैं। प्रयोग करने के लिए रेंटल प्लान केवल 50 रुपये से शुरू है। वार्षिक सुविधा महज 1,199 रुपये में मिल रही है।

एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा कि नमो भारत ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री अब 50 रुपये से शुरू होने वाली किराये की योजना के साथ पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं। ऐसी सेवा अभी साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर उपलब्ध है। किराये के पावर बैंक में आईफोन, माइक्रो यूएसबी और सी-पोर्ट कनेक्शन सहित विभिन्न उपकरणों को चार्ज करने के लिए तीन प्रकार के चार्जिंग पिन लगे हैं।

ये भी पढ़े:खुशखबरी: नमो भारत का आज मेरठ में मंगल प्रवेश, 9 स्टेशनों के बीच होगी यात्री

यात्री पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं और इसे अपनी यात्रा के दौरान अपने साथ ले जा सकते हैं। बयान में कहा गया है कि इस सेवा को सुविधाजनक बनाने के लिए आरआरटीएस स्टेशनों पर विशेष स्वचालित मशीनें लगाई जा रही हैं। यात्री इन मशीनों से पावर बैंक किराए पर ले सकते हैं और इसे पूरे एनसीआर में किसी भी समान मशीन पर वापस कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि यह सुविधा मोबाइल फोन चार्जिंग की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करती है और आज के यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक समाधान प्रदान करती है। इस सेवा का जल्द ही अन्य आरआरटीएस स्टेशनों पर भी विस्तार किया जाएगा।

कोई भी व्यक्ति स्टेशन पर जाकर इस सेवा का लाभ उठा सकता है। सुविधा का उपयोग करने के लिए लोगों को अपने फोन पर 'ए3 चार्ज' मोबाइल ऐप इंस्टॉल करना होगा। पंजीकरण एक फोन नंबर का उपयोग करके किया जाता है। इसमें कहा गया है कि पंजीकरण के बाद, ऐप उपयोगकर्ताओं को निकटतम पावर बैंक मशीन की जानकारी देगा, जहां वे पावर बैंक तक पहुंचने के लिए एक क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं। यात्रियों के पास ट्रेन में भी मोबाइल चार्जिंग सुविधा होगी इसके लिए प्रत्येक कोच में प्रत्येक सीट पर चार्जिंग पोर्ट लगाए गए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रीमियम कोच लैपटॉप के लिए चार्जिंग पोर्ट भी प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें