Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news: Namo Bharat train enters Meerut today, journey will start between 9 stations

खुशखबरी : नमो भारत ट्रेन का आज मेरठ में मंगल प्रवेश, 9 स्टेशनों के बीच शुरू होगी यात्रा

यूपी के मेरठवासियों के लिए अच्छी खबर है। नमो भारत ट्रेन का मंगल प्रवेश हो जाएगा। रविवार दोपहर दो बजे मेरठ साउथ (परतापुर तिराहा) स्टेशन को आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 04:02 AM
share Share

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर रविवार को नमो भारत ट्रेन का मंगल प्रवेश हो जाएगा। रविवार दोपहर दो बजे मेरठ साउथ (परतापुर तिराहा) स्टेशन को आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मेरठ के लोगों के लिए रैपिड के सफर का शुभारंभ हो जाएगा। हालांकि शहर में नमो भारत का सफर में अभी कुछ समय लगेगा।

शनिवार शाम एनसीआरटीसी की ओर से सूचना जारी कर जानकारी दी गई है कि मेरठ साउथ रैपिड स्टेशन रविवार दोपहर दो बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। इस आठ किमी सेक्शन के जुड़ने से दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब चालू हो जाएगा। गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के मेरठ साउथ तक स्टेशनों के बीच यात्रा होगी। इससे पूर्व पहले दुहाई से साहिबाबाद के बीच रैपिड रेल कॉरिडोर को चालू किया गया था। बाद में दुहाई से आगे मोदीनगर नार्थ तक का सफर शुरू हो गया था। अब मेरठ साउथ (परतापुर तिराहा) भी रविवार को इससे जुड़ जाएगा। नमो भारत हाई स्पीड ट्रेन की सेवाएं अब मेरठ पहुंच जाएंगी।

इन स्टेशनों के बीच होगा आज से सफर

मेरठ साउथ, मोदीनगर नार्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादानगर, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद और साहिबाबाद

कुल 42 किमी का होगा सफर

मेरठ साउथ के जुड़ने से रैपिड का सफर अब 42 किलोमीटर का हो जाएगा। अब तक साहिबाबाद से मोदीनगर नार्थ तक 34 किलोमीटर में सफर हो रहा था। मोदीनगर से मेरठ साउथ के बीच आठ किमी का रैपिड कॉरिडोर है। इस तरह कुल 42 किलोमीटर में फिलहाल सफर हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें