Villagers Demand Construction of Deteriorated Road in Bareilly Amidst Connectivity Issues जर्जर दोहरिया-बुझिया सड़क के निर्माण की मांग, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsVillagers Demand Construction of Deteriorated Road in Bareilly Amidst Connectivity Issues

जर्जर दोहरिया-बुझिया सड़क के निर्माण की मांग

Bareily News - बरेली के भोजीपुरा के दोहरिया गांव के लोगों ने जर्जर सड़क के निर्माण की मांग की है। यह सड़क 5 साल से खराब है और 25 गांवों की कनेक्टिविटी को प्रभावित कर रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बारिश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 17 May 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
जर्जर दोहरिया-बुझिया सड़क के निर्माण की मांग

बरेली। संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को भोजीपुरा के दोहरिया गांव के लोगों ने दोहरिया से बुझिया गांव के जोड़ने वाली जजर्र सड़क के निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क 5 साल से जर्जर है। आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस सड़क से 25 गांव की कनेक्टिविटी है। बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे भी इसी सड़क से गुजरते हैं। सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान एक दर्जन गांवों के लोग चुनाव बहिष्कार पर अड़ गए थे।अधिकारी और नेताओं के आश्वासन पर ग्रामीणों ने मतदान में हिस्सा लिया था। चुनाव के बाद सड़क की ओर किसी ने नहीं देखा।

ग्रामीणों में बरसात से पहले सड़क का निर्माण न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर ने डीडीसी मंडी परिषद को शिकायत के निस्तारण की जिम्मेदारी दी। संपूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायत जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर आईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।