Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm Yogi said If Holi Diwali is celebrated with joy then no hindrance even Eid clap with both hands

सीएम योगी बोले, होली-दीपावली हर्षोल्लास संग मनेगी तो ईद पर भी बाधा नहीं होगी, लेकिन…

सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा कि होली और दीपावली हर्षोल्लास के सााथ मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस पर भी कोई विध्न बाधा पैदा नहीं होगी, लेकिन ताली दोनों हाथों से बजती है। यह सभी को सुनिश्चित करना होगा।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 06:31 PM
share Share

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि हर जाति और समुदाय को अपने त्योहार और र्पव हर्षोल्लास के साथ मनाने का अधिकार है। हम लोग भी इसके पक्षधर हैं। सभी को स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। होली और दीपावली हर्षोल्लास के सााथ मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस पर भी कोई विध्न बाधा पैदा नहीं होगी, लेकिन ताली दोनों हाथों से बजती है। यह सभी को सुनिश्चित करना होगा।

सीएम योगी शुक्रवार को मुरादाबाद के कुंदरकी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने कहा कि त्योहार हर्ष से मनाए जाएं इसे ही सुनिश्चित करने के लिए हमने कहा था कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस। माफियाओं के आकाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस, सुरक्षा सभी को देंगे। सम्मान सभी को देंगे, तुष्टिकरण किसी का नहीं करेंगे। हर बेटी को सुरक्षा देंगे।

ये भी पढ़ें:जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई... बटेंगे तो कटेंगे के बाद योगी का नया नारा

सीएम योगी ने कहा कि हम लोग बोलते नहीं है करके दिखाते हैं। हमने कहा था कि उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं होगा। नो कर्फ्यू नो दंगा, उत्तर प्रदेश में है सब चंगा। उत्तर प्रदेश का हर त्योहार और पर्व हो, सभी को स्वतंत्रता से मनाने का अधिकार है। हर गरीब को काम देंगे। हर गरीब को विकास देंगे। हमने यह सब करके दिखाया है।

ये भी पढ़ें:डरे हुए इंसान... सीएम योगी के नए नारे पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

योगी ने कहा कि पहले यूपी के नौजवानों के आगे पहचान का संकट था। आज यूपी का व्यापारी, किसान, युवा कहीं भी जाता है तो उसे सम्मान के नजर से देखते हैं। आज चेहरे पर एक चमक है। नए भारत ने नया उत्तर प्रदेश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि यह चुनाव यूपी के सम्मान को बरकरार रखने का चुनाव है।

कहा कि नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ का किसी को मौका नहीं देंगे। तय किया गया कि पुलिस की भर्ती में 20 प्रतिशत स्थान बेटियों को देंगे। बेटियां पुलिस में होंगी तो सपाई किसी बेटी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करेंगे तो उन्हें ले घूंसा, ले लात, ले जूता मारकर उनका उपचार भी कर सकेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें