अयोध्या में रह सकते हैं महाकुंभ के श्रद्धालु, टेंट सिटी और दो आश्रम स्थल तैयार
- पर्यटन निगम द्वारा अयोध्या में महाकुम्भ के दौरान तीन स्थानों पर श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई है। जिसमें उदया तिराहे के समीप टेंट सिटी की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा दो स्थलों पर आश्रम स्थल बनाया जा रहा है।
अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ महाकुंभ को लेकर लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन निगम द्वारा उदया तिराहे के समीप बनाई जा रही टेंट सिटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन निगम के अधिकारियों ने बताया कि लगभग साढ़े पांच एकड़ में फैली टेन्ट सिटी के अन्तर्गत पार्किंग, किचन, डायनिंग एरिया सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं 13 जनवरी से पहले पूर्ण कर ली जाए।
टेन्ट सिटी में प्रकाश के लिए लगने वाली लाईटें वार्म लाइट हो तथा सभी सुरक्षा मानकों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम व सम्बंधित एजेंसी आपस मे समन्वय कर यहां पर निकलने वाले कूड़े आदि का बेहतर प्रबंधन भी सुनिश्चित कराये। इसके बाद मण्डलायुक्त ने साकेत पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या के किनारे पर्यटन निगम द्वारा बनाये जा रहे आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करते हुए संचालन प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। महाकुंभ आरंभ होने के साथ ही रामनगरी में सुरक्षा को भी सख्त करने के निर्देश दिए गए।
तीन स्थानों पर श्रद्धालुओं के रुकने की हुई है व्यवस्था
पर्यटन निगम द्वारा अयोध्या में महाकुम्भ के दौरान तीन स्थानों पर श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था की गई है। जिसमें उदया तिराहे के समीप लगभग चार हजार व्यक्तियों के लिए टेंट की व्यवस्था की गयी है, जिसमें खान-पान एवं प्रवास व्यवस्था होंगी। इसके अलावा दो स्थलों पर आश्रम स्थल बनाया जा रहा है, जिसमें बालू घाट तिराहे के समीप लगभग दो हजार व्यक्तियों के लिए व स्फटिक शिला के समीप एक हजार के व्यक्तियों की क्षमता वाला आवासीय टेन्ट बनाया गया है।