मानिकपुर कस्बे में पानी लेने को हैंडपंपों में भीड़
Chitrakoot News - मानिकपुर कस्बे में पिछले एक माह से पेयजल संकट जारी है। बिजली की कमी के कारण जल संस्थान पूरी क्षमता से जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है। महावीर नगर और शिवनगर में लोग हैंडपंपों पर पानी के लिए लंबी कतारें...
चित्रकूट, संवाददाता। मानिकपुर कस्बे में पेयजल संकट से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। पिछले करीब एक माह से लोग पानी संकट से जूझ रहे है। लगातार बिजली आपूर्ति न मिलने से जल संस्थान पूरी क्षमता के साथ जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है। काफी ऊंचाई में बसे महावीर नगर व शिवनगर में सुबह शाम पानी लेने के लिए लोगों की हैंडपंपों में भीड़ जुट रही है।
पाठा क्षेत्र में पेयजल समस्या कोई नई बात नहीं है। हर साल गर्मी की शुरुआत के साथ ही लोग पेयजल संकट से जूझने लगते है। मानिकपुर कस्बे में जल संस्थान काली घाटी के पास लगे एक दर्जन नलकूपों से सीधे जलापूर्ति करता है। कस्बे में पानी की टंकी भी नहीं बनी है। फलस्वरुप लगातार बिजली आपूर्ति मिलने पर ही मानिकपुर कस्बे में जलापूर्ति हो पाती है। क्योंकि काली घाटी की ऊंचाई में नलकूप लगातार चलने के बाद ही पानी चढ़ पाता है। इसके बाद मानिकपुर कस्बे के कई मोहल्ले काफी ऊंचाई पर बसे है। जिनमें पानी पहुंचाने के लिए जल संस्थान को अन्य इलाकों की आपूर्ति बंद करनी पड़ती है। यही वजह है कि कस्बे के महावीर नगर व शिवनगर में लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है। मोहल्ले में रहने वाले नजमा बेगम, गुड़िया, प्रमोद, असगर अली आदि का कहना है कि वह लोग पानी की किल्लत से परेशान है। पिछले करीब एक माह से पानी समस्या से जूझना पड़ रहा है। करीब तीन सौ लोगों के बीच सिर्फ एक हैंडपंप चालू हालत में है। अन्य हैंडपंप जवाब दे चुके है। बताया कि वह लोग रात में काफी दूर से पानी लाते है। दिन में तेज धूप व गर्मी की वजह से पानी ढ़ोने में हालत बिगड़ जाती है। पानी की समस्या होने की वजह से रेलवे तालाब में जाकर कपड़े धुलते है। खराब हैंडपंपों को अभी तक दुरुस्त नहीं कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।