Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़chaos after rape of a 7 year old girl in hathras accused is also a minor angry mob pelted stones

हाथरस में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद बवाल, भड़की भीड़ ने की तोड़फोड़; धर्मस्‍थल पर चलाए पत्‍थर

  • हाथरस के एक गांव में 7 साल की बच्ची के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। यह बात सामने आने के बाद गुस्‍साई भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने एक धर्मस्‍थल की ओर पत्‍थर भी फेंके। हाथरस के एसपी, कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। उन्‍होंने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, हाथरसSun, 16 March 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
हाथरस में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद बवाल, भड़की भीड़ ने की तोड़फोड़; धर्मस्‍थल पर चलाए पत्‍थर

Chaos in Hathras after Rape of a Minor: यूपी के हाथरस में 7 साल की एक बच्‍ची के साथ रेप के बाद बवाल मच गया। बच्‍ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सामने आने के बाद गुस्‍साई भीड़ ने एक धर्मस्‍थल की ओर पत्‍थर चलाए और तोड़फोड़ की। वहां बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह उनका गुस्‍सा शांत कराया। पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला, हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि शनिवार की रात को पड़ोसी गांव का रहने वाला अमन सात साल की मासूम को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। ग्रामीण आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। आरोपी पहले भी गैंगरेप और छेड़छाड़ के मामले में दो बार जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें:संभल मस्जिद की रंगाई-पुताई शुरू, HC ने दिया था एक हफ्ते का वक्‍त; बचे हैं 4 दिन

शनिवार की रात को गांव बिसावर की सात साल की बच्ची दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। तभी रात के करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी गांव का अमन उसे बहला-फुसलाकर उठाकर ले गया। बच्ची के साथ उसने दुष्कर्म किया। रात को इसकी जानकारी परिजनों को हुई। इसके बाद रविवार सुबह आसपास के गांव के लोग भी आ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने गांव के पास बने धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंके और जबरन अंदर घुसकर तोड़फोड़ कर डाली। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बमुश्किल बेकाबू भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया। हंगामा बढ़ता देखकर कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एसपी और डीएम ने विधायक प्रदीप चौधरी को साथ लेकर हंगामा और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया। करीब चार घंटे तक जमकर लोग डटे रहे।

आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन किया फायर

चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार युवक को पुलिस मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने लघु शंका के लिए जीप को रुकवा लिया। जीप से उतरते ही आरोपी ने दरोगा की पिस्टल निकाली और फायरिंग कर डाली। पुलिस ने अपने बचाव में गोली चलाई जोकि आरोपी के पैर में लग गई।

सादाबाद के विसावर चौकी इंचार्ज आरोपी अमन को जीप से न्यायालय लेकर आ रहे थे। रास्ते में उसने टॉयलेट करने के लिए बोला गया। पुलिस ने गाड़ी रोककर आरोपी को नीचे उतारा। साथ में विसावर चौकी इंचार्ज भी नीचे उतर आये। इतने में अमन ने दरोगा की पिस्टल छीन ली और जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस टीम ने अपनी आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी अमन पुत्र चांद खां के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। गोली पुलिस की गाड़ी में लगी। जैसे ही मुठभेड़ की जानकारी एसपी और सीओ को हुई तो दोनों मौके पर पहुंच गये। एसपी ने चिरंजीवनाथ सिन्हा ने तुरन्त घायल को जिला अस्पताल में भिजवा दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सादाबाद सतेन्द्र राघव शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:संभल CO अनुज चौधरी की जान पर खतरे का पिता ने जताया था अंदेशा, अब SP का आया बयान

बच्ची की मौत की अफवाह पर हंगामा

बिसावर की सात साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात की जानकारी गांव के लोगों को सुबह हुई। अचानक अफवाह उड़ी कि बच्ची की मौत हो गई। इससे भीड़ बेकाबू हो गई और धर्म स्थल पर पहुंच गई। पहले पत्थर फेंके और उसके बाद तोड़फोड़ कर डाली।

बिसावर का एक युवक ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उस पर एक बेटी और दो बेटे हैं। उसकी सबसे छोटी सात साल की बेटी शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे दुकान पर कुछ सामन लेने के लिए गई थी। तभी पड़ोसी गांव का अमन आया और उसे बहला फुसलाकर ले गया। परिवार के लोग करीब एक घंटे तक बच्ची को खोजते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। करीब साढ़े नौ बजे बच्ची गांव के पास जंगल में खून से लथपथ पड़ी हुई मिली।

ये भी पढ़ें:संभल पुलिस की होली में दिखा CO अनुज चौधरी का अलग अंदाज; डांस भी किया

बच्ची को रात में ही अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। मगर सुबह अचानक अफवाह उड़ी कि बच्ची की मौत हो गई है। इससे लोग भड़क गए और धार्मिक स्थल पर पहुंचकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पत्थर भी फेंके गए।

मासूम बच्ची के साथ हुई वारदात को लेकर महिलाएं भी सड़कों पर उतर आईं। पहली बार ऐसा हुआ कि महिलाएं न्याय के लिए सड़कों पर आ गईं। महिलाएं भी आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही थीं।

जय श्रीराम के नारे लगाते पहुंचे लोग

वारदात के बाद लोगों में बेहद गुस्सा दिखा। भारी तादात में भीड़ जय श्री राम के नारे लगाते हुए धार्मिक स्थल तक पहुंच गई। काफी देर तक लोग जय श्री राम के नारे लगाते रहे।

ये भी पढ़ें:क्रिकेटर शमी की बेटी की होली पर भड़के मौलाना, शहाबुद्दीन बोले-ये शरीयत के खिलाफ

क्‍या बोली पुलिस

हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि नाबालिग लड़की की हालत गंभीर है। उसे रविवार सुबह अलीगढ़ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। गांव और धर्मस्‍थल में पर्याप्त पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।