Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़चंदौलीRising Ganga Water Level Threatens Flood in District Families Relocated

गंगा किनारे बसे चार परिवारों को शिविर में भेजा

जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। डीएम और एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और चार परिवारों को राहत शिविर में भेजा गया। प्रशासन ने आवश्यक सुविधाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 17 Sep 2024 07:24 AM
share Share

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। पानी चेतावनी बिंदु को पार कर खतरा बिंदु के करीब पहुंचने को है। सोमवार की शाम को डीएम और एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। इस दौरान तिरगांवां हसनपुर में गंगा के कछार पर बसे चार परिवारों को कटान और बाढ़ को देखते हुए सोमवार की देर रात बाढ़ राहत शिविर में भेज दिया गया। वहां प्रशाासन की ओर से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। जिलाधिकारी के दौरे के बाद बाढ़ से घिरे कटान के कगार पर तीरगांवा हसनपुर के ग्रामीणों को एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ रघुराज और एसओ अशोक मिश्रा ने तीरगांवा में बने प्राथमिक विद्यालय में बने बाढ़ शिविर में चार परिवारों के 16 लोगों को भिजवाया है। वहां प्रशासन कीओर से उनके रहने, खाने व जरूरत के सामान भी उपलब्ध कराए गए हैं। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हर तरह से तैयार है। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर ग्रामीण नजदीक के बाढ़ चौकी पर शिकायत कर सकते हैं। उसका समाधान किया जाएगा। तिरगांवा हसनपुर में साल 2013 में उमाशंकर निषाद, बाबू नन्दन, लाल मोहन, लाल जी, स्व मंटू, सुदर्शन निषाद का मकान गंगा में समाहित हो चुका था। वहीं जिन परिवारों को सोमवार की रात को सुरक्षित हटाकर शिविर में रखा गया है उनका मकान कटान के दायरे में है। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें