युवती को बाल पकड़कर घसीटते हुए का वीडियो वायरल
Bulandsehar News - बुलंदशहर में दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक युवती को पीटते और घसीटते हुए दिखाया गया है। दूसरी वीडियो में वह सेंटर प्रभारी पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगा रही है। डीएम ने मामले की जांच के...

बुलंदशहर, संवाददाता। सोशल मीडिया पर दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक में एक युवती को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटते तथा बाल पकड़कर घसीटते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि दूसरी वीडियो में पीड़िता खाना मांगने पर सेंटर प्रभारी समेत अन्य कर्मियों पर गाली-गलौज करने और मारपीट का आरोप लगा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिला अस्पताल परिसर में स्थित वन स्टॉप सेंटर का है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं। जिला प्रवेशन अधिकारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि युवती मंदबुद्धि है, युवती द्वारा सेंटर प्रभारी पर चाकू से हमला किया था। वीडियो का जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लिया गया है। डीएम के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।