Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरUttar Pradesh Board Prepares for 2025 High School and Intermediate Exams

यूपी बोर्ड: केंद्र निर्धारण की तैयारी शुरू, 28 नवंबर तक होगी फाइनल घोषणा

यूपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड सचिव ने केंद्र निर्धारण के लिए निर्देश जारी किए हैं, जो 28 नवंबर को अंतिम रूप से घोषित होंगे। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 19 Sep 2024 07:49 PM
share Share

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2025 की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्रों के निर्धारण को लेकर बोर्ड सचिव ने डीआईओएस को निर्देश जारी कर दिए हैं। 28 नवंबर को केंद्रों की अंतिम घोषणा हो जाएगी। फरवरी में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं, तो परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू होंगी। डीआईओएस ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह निर्धारित तिथियों में सभी कार्य को पूरा कर लें। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी माह में होंगी। पिछले वर्ष की परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में 100 केंद्र बनाए गए थे और इन पर 88 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने केंद्रों के निर्धारण की तैयारियों को तेजी से कराने के आदेश दिए हैं। केंद्र निर्धारण नीति में इस बाद कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि बोर्ड के सचिव भगवती सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया कि केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया 28 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों की अवस्थापना संबंधित भौतिक संसाधन युक्त विविध सुविधाओं एवं आधारभूत सूचनाओं को परिषद की वेबसाइट पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा 25 सितंबर तक अपलोड करनी होगी। डीएम द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति रिमोट सेसिंग में त्रुटिपूर्ण पाए गए स्कूलों की त्रुटिरहित जियो लोकेशन विद्यालय के प्रांगण से मोबाइल एप के माध्यम से 30 सितंबर तक अपलोड करेगी। बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड आधारभूत सूचनाओं का भौतिक सत्यापन तहसील स्तरीय समिति 15 अक्तूबर तक करेगी। संबंधित जिलों के डीएम विद्यालयों के भौतिक सत्यापन के बाद तहसील स्तरीय समिति की आख्या डीआईओएस के माध्यम से ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर 20 अक्तूबर तक अपलोड वअपडेट कराएंगे। सभी प्रक्रिया पूरी करते हुए 28 नवंबर तक बोर्ड की वेबसाइट पर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी।

कोट--

केंद्रों को लेकर बोर्ड सचिव के आदेश आ गए हैं। स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। संबंधित तिथियों में वह कार्य को पूरा कर लें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

-विनय कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें