Training Program on Air Raid and Nuclear Radiation Safety for Students in Dibai छात्र-छात्राओं को हवाई हमले से बचाव का दिया प्रशिक्षण , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTraining Program on Air Raid and Nuclear Radiation Safety for Students in Dibai

छात्र-छात्राओं को हवाई हमले से बचाव का दिया प्रशिक्षण

Bulandsehar News - जिलाधिकारी के निर्देश पर त्रिवेणीदत्त ब्रह्मचारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डिबाई में हवाई हमले और परमाणु रेडिएशन से बचाव के लिए जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों को आपदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 18 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
छात्र-छात्राओं को हवाई हमले से बचाव का दिया प्रशिक्षण

जिलाधिकारी/नियंत्रक एवं उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा नरौरा के निर्देश पर तथा प्रभारी डिबाई प्रखंड के नेतृत्व में त्रिवेणीदत्त ब्रह्मचारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डिबाई एवं उसकी सीबीएसई विंग में हवाई हमले एवं परमाणु रेडिएशन से बचाव विषयक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षा के उपायों जैसे हवाई हमले की पहचान, ब्लैकआउट प्रक्रिया, एयर रेड सायरन का महत्व, सुरक्षित निकासी मार्ग एवं आश्रय स्थलों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्कता बरतने और आत्मरक्षा हेतु तैयार करना था। प्रशिक्षण सत्र के दौरान करीब 1500 छात्रों को व्यवहारिक अभ्यास भी कराया गया, जिसमें उन्होंने पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ भाग लिया।

प्रधानाचार्य राहुल चौधरी, डिप्टी चीफ़ वार्डन विकास वार्ष्णेय, घटना नियंत्रक अधिकारी देवदत्त, संदीप कुमार, पोस्ट वार्डन अनिल कुमार, सेक्टर वार्डन पवन कुमार एवं चरण सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।