भिखारी बन व्यापारी के घर से 60 हजार नगद, टैबलेट किया चोरी
Bulandsehar News - गुलावठी में एक चोर ने भिखारी बनकर व्यापारी अजय गर्ग के घर चोरी की। चोर ने घर से साठ हजार रुपये और एक टैबलेट चुरा लिया। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया। व्यापारी की पत्नी ने उसे घर से बाहर निकालने की...

गुलावठी में चोर ने भिखारी बन व्यापारी अजय गर्ग के घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर घर से साठ हजार नगद और एक टैबलेट चोरी कर कर ले गया। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। व्यापारी अजय गर्ग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार एक अनजान व्यक्ति व्यापारी के घर में घुस आया और रोते हुए रोटी मांगने लगा। अनजान व्यक्ति को घर में घुसा देख व्यापारी की पत्नी ने उसे घर से बाहर निकलने के लिए कहा। लेकिन तब तक चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका था। चोर के घर से निकलने के करीब डेढ़ घंटे बाद व्यापारी व परिवार को चोरी की घटना का पता लगा।
लेकिन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। व्यापारी अजय गर्ग ने थाने में तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।