Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरProject Alankar 1 Crore Funding for Sanskrit Schools in District

एक करोड़ से संवरेंगे जिले के चार संस्कृत माध्यमिक विद्यालय

प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत जिले के चार संस्कृत एडेड माध्यमिक विद्यालयों को विकास के लिए एक करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। प्रत्येक स्कूल को 25-25 लाख रुपये मिलेंगे। शासन 95 फीसदी राशि प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 17 Sep 2024 06:35 PM
share Share

माध्यमिक स्कूलों की काया पलट के लिए शुरू हुए प्रोजेक्ट अलंकार योजना में जिले के स्कूलों के विकास के लिए शासन से खूब बजट दिया जा रहा है। संस्कृत स्कूलों भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, शासन ने जिले के चार संस्कृत एडेड माध्यमिक विद्यालयों को विकास के लिए एक करोड़ जारी कर दिए हैं। एक स्कूल को अपने यहां विकास कार्य कराने के लिए 25-25 लाख रुपये दिए गए हैं। शासन से राशि की स्वीकृति हो चुकी है, मगर स्कूलों के अभी तक अकाउंट नहीं खुल सके हैं तो इसके लिए डीआईओएस ने आदेश जारी कर दिए हैं। प्रोजेक्ट अलंकार योजना को पहले केवल राजकीय स्कूलों के लिए शुरू किया गया था बाद में इसे एडेड माध्यमिक व संस्कृत में भी लागू कर दिया गया। जिले के करीब 25 एडेड स्कूलों को योजना में बजट मिल चुका है। संस्कृत एडेड स्कूलों में पांच ने आवेदन किया था तो इसमें एक का चयन नहीं हो सका और चार स्कूलों को बजट जारी कर दिया गया है। डीआईओएस ने बताया कि बुलंदशहर, पहासू, खुर्जा और सेंदा फरीदपुर के संस्कृत स्कूलों को 25-25 करोड़ की राशि के रूप में एक करोड़ का बजट मिला है। स्कूलों के खाते खुलते ही इनके खातों में बजट आ जाएगा।

-----

95 फीसदी राशि देगा शासन

प्रोजेक्ट अलंकार योजना में शासन संस्कृत स्कूलों में विकास व अन्य कार्य कराने के लिए 95 फीसदी राशि देगा, जबिक पांच फीसदी राशि प्रबंधकों को खर्च करनी होगी। इसी तरह एडेड स्कूलों में भी 75 फीसदी राशि शासन ने दी है तो 25 फीसदी राशि प्रबंधकों ने खर्च कर विकास कार्य कराए हैं। राजकीय स्कूलों में शत-प्रतिशत शासन स्तर से खर्च की जा रही है। सबसे ज्यादा राहत संस्कृत स्कूलों को दी है। डीआईओएस ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार प्रोजेक्ट अलंकार में योजना में स्कूलों में कार्य को कराया जाएगा।

------

कोट---

प्रोजेक्ट अलंकार में चार संस्कृत स्कूलों को एक करोड़ रुपये मिले हैं। 25-25 लाख रुपये की राशि आई है। स्कूलों के प्रबंधक खाता खुलवा लें, तभी यह राशि उनके पास आएगी। संस्थाओं के माध्यम से स्कूलों में कार्य कराए जाएंगे।

-विनय कुमार, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें