गेहूं कालाबाजारी : आढ़ती का लाइसेंस सस्पेंड, एफआईआर की तैयारी
Bulandsehar News - गांव तैयबपुर में कालाबाजारी के तहत 12 हजार गेहूं के बोरे बरामद किए गए हैं। एसडीएम ने आरोपी आढ़ती का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। सप्लाई इंस्पेक्टर...

गांव तैयबपुर में कालाबाजारी का सात अलग-अलग गोदामों से बरामद हुआ 12 हजार बोरों में भरा गेहूं सात हजार दो सौ कुंतल से अधिक मिला है। एसडीएम ने आरोपी आढ़ती का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। डिप्टी आरएमओ, डीएसओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। साथ ही एसडीएम ने सप्लाई इंस्पेक्टर को इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव तैयबपुर में सात गोदामों से करीब 12 हजार बोरे गेहूं एसडीएम, तहसीलदार व मंडी सचिव ने छापा मारकर बरामद किए थे।
तहसीलदार गौरव बिश्नोई ने बताया कि गेहूं के बोरों की तीन हिस्सा में पहचान की गई। मंडी सचिव, आपूर्ति विभाग व प्राइवेट गेहूं अलग-अलग हिस्सा में एकत्रित किए जा रहे हैं, जो गेहूं जिस ग्रुप का होगा उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि सात गोदामों के अंदर 12 हजार गेहूं के बोरे पकड़े गए। उनमें तीन प्रकार की बोरियां हैं तीनों प्रकार की बोरियों को अलग-अलग रखकर करीब 24 घंटे से गिनती की गई। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होगी। कोट--- आरोपी रोहित उर्फ छोटू का आढ़त का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। डिप्टी आरएमओ, डीएसओ को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी। सप्लाई इंस्पेक्टर को इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। 12 हजार से अधिक बोरे में भरा करीब 7 हजार 200 कुंतल से अधिक गेहूं को बरामद कर सील कर दिया गया है। -दीपक कुमार पाल, एसडीएम शिकारपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।