Jahangirabad Police Arrests Accused in Vikram Murder Case Linked to Alcohol-fueled Dispute शराब के नशे में खिल्ली उड़ाने पर हुई विक्रम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsJahangirabad Police Arrests Accused in Vikram Murder Case Linked to Alcohol-fueled Dispute

शराब के नशे में खिल्ली उड़ाने पर हुई विक्रम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Bulandsehar News - जहांगीराबाद पुलिस ने विक्रम हत्या मामले में आरोपी अंकित को गिरफ्तार किया है। शराब के नशे में विक्रम ने आरोपी के भाई को बचपन में पीटने की बात कहकर गाली दी, जिसके चलते अंकित ने दरांती से विक्रम की हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 14 May 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
शराब के नशे में खिल्ली उड़ाने पर हुई विक्रम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जहांगीराबाद पुलिस ने तीन दिन पहले गांव कुदैना जयरामपुर के जंगल में हुए विक्रम हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की मानें तो शराब के नशे में विक्रम द्वारा आरोपी के भाई की बचपन में पिटाई करने और उससे चप्पल उठवाने की बात कहते हुए खिल्ली उड़ाई थी। इसके अलावा नशे की हालत में बार-बार स्कूटी रूकवाकर गाली-गलौच की गई। इसके चलते आरोपी दरांती से विक्रम की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दरांती बरामद कर ली है। मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 10 मई को जहांगीराबाद के गांव कुदैना जयरामपुर में विक्रम पुत्र करन सिंह निवासी गांव टिटौटा का शव बरामद हुआ था।

मृतक के भाई बॉबी ने कोतवाली जहांगीराबाद में चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति समस्त निवासी गांव टिटौटा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया था। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की जांच में गांव टिटौटा के अंकित का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम ने आरोपी अंकित को दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर एक मक्का के खेत से घटना में प्रयुक्त दरांती बरामद कर ली गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि 9 मई की शाम को स्कूटी से विक्रम के साथ शराब पीने गया था। मुल्लानी ठेके से शराब लेकर पीने के दौरान नशे की हालत में विक्रम ने बचपन में उसके छोटे भाई को कई बार मुर्गा बनाकर चप्पल से पीटने की बात कही। विक्रम से उससे चप्पल उठवाई। इसके बाद स्कूटी पर बैठकर गांव की तरफ चल दिए। रास्ते में भी कई बार विक्रम ने उसके भाई की पिटाई करने की बात कहते हुए खिल्ली उड़ाते हुए गाली-गलौच की। कई बार स्कूटी रूकवाते हुए अभद्रता की गई। रजवाहे के पास गांव की तरफ आने के दौरान विक्रम द्वारा पुन: स्कूटी रोकने के लिए कहा गया। उसके द्वारा स्कूटी न रोकने पर विक्रम ने गाली-गलौच शुरू कर दी। इस पर उसने मक्का के खेत के किनारे स्कूटी रोक दी, जहां उन दोनों के मध्य विवाद हुआ। मक्का के खेत में गिर जाने के बाद भी विक्रम गालियां देता रहा, जिस पर उसने स्कूटी की डिग्गी से दरांती निकालकर उसका गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अंकित का चालान कर दिया गया है। केस की विवेचना जारी है। विवेचना के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।