प्रतियोगिता में मारी बाजी, 12वीं का फंस गया रिजल्ट
मुजफ्फरपुर में 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट खराब आया है, खासकर भौतिकी में कई छात्रों को 23-25 अंक मिले हैं। ये छात्र जेईई मेंस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए हैं, लेकिन 12वीं के रिजल्ट के...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रतियोगिता में बाजी मारी मगर बारहवीं का रिजल्ट फंस गया। सीबीएसई के 12वीं बोर्ड में नियमित कक्षा नहीं करने वाले बच्चों का रिजल्ट खराब हुआ है। शिक्षकों के अनुसार भौतिकी में बड़ी संख्या में बच्चों को 23-25 अंक मिले हैं। इससे पता चलता है कि इन्हें किसी तरह ग्रेस अंक देकर पास कराया गया है। जिले में विभिन्न स्कूलों में कई बच्चों का एक से दो विषय में कंपार्टमेंटल लगा है। ये वे बच्चे हैं जो जेईई मेंस समेत कई तरह की प्रतियोगी परीक्षा में उतीर्ण हैं। 12वीं के रिजल्ट से ऐसे छात्रों का इंजीनियरिंग समेत विभिन्न कोर्स में दाखिला अटका है।
एक्सपर्ट का कहना कि बच्चों का 10वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षा पर फोकस रहता है। ऐसे में वे 11वीं-12वीं की पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते। इसका परिणाम बच्चों के भविष्य पर भी पड़ रहा है। एमसीक्यू पर प्रतियोगी परीक्षा मगर 12वीं कंपीटेंसी बेस्ड सीबीएसई काउंसलर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा और 12वीं की परीक्षा का पैटर्न बिल्कुल अलग है। एमसीक्यू पर प्रतियोगी परीक्षा आधारित होती है मगर 12वीं की परीक्षा कंपीटेंसी बेस्ड है। बच्चे प्रतियोगी परीक्षा को लेकर एमसीक्यू पर ही तैयारी करते हैं मगर थ्योरिटिकल पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि 12वीं में उनके अच्छे अंक नहीं आए हैं। एनडीए में पास कर गए हैं मगर 12वीं में फेल रिजल्ट के बाद बच्चों की काउंसिलिंग की शुरूआत की गई है। पहले ही दिन बुधवार को सीबीएसई के पास कई बच्चों के अभिभावकों के कॉल आए, जहां 2-3 अंक से फेल करने के कारण बच्चे में आत्महत्या की प्रवृति को लेकर चिंतित अभिभावक गुहार लगाते रहे। कई स्कूल में भी अभिभावक इसे लेकर पहुंचे। डॉ. कुमार ने कहा कि ऐसे बच्चों की सूची हमें दी गई है कि हम लगातार उनकी काउंसिलिंग करें। मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, वैशाली के साथ ही झारखंड से भी इस तरह के कॉल आए हैं। फिजिक्स, केमेस्ट्री में स्कोरिंग काफी खराब है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।