Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFlooding of Kali River Devastates Crops Farmers Demand Relief

काली नदी से फसलों को नुकसान, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

हालिया बारिश के कारण काली नदी का ओवरफ्लो होने से किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के नेतृत्व में किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 19 Sep 2024 07:43 PM
share Share

पिछले कई दिनों से हुई बारिश के बाद काली नदी ओवरफ्लो होने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। फसलें जलमग्न हो गई हैं। जिससे किसान काफी परेशान हैं। इसी को लेकर गुरुवार को भाकियू महाशक्ति के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर बताया कि काली नदी में बाढ़ आने से रमपुरा, एमनपुर, नीमखेड़ा, अच्छेजा घाट, क्रियावली, कुराला, बनवारीपुर घूंगरावली, मुर्तजाबाद भटवारा, बाढ़ा, करेना, बादशाहपुर, पचगाई, हुर्थला आदि गांवों के किसानों की धान, गन्ना, सब्जियां आदि फसल डूबकर नष्ट हो गई हैं। जिसके चलते किसानों को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही सदर तहसील के गांव मामन कला में भारी बारिश होने से खेतों में दो से ढाई फीट पानी भरा खड़ा है। जिसको जल्द निकलवा कर नहर में डलवाने की भी मांग की गई। इस मौके पर रवि सोलंकी, बंटी सिंह लोधी, जितेंद्र भाटी, याकूब खा, दिनेश सोलंकी, ठाकुर सुनील सिंह, बबली चौधरी, गुलवीर ठाकुर आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें