केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को किया सम्मानित
Bulandsehar News - अनूपशहर, संवाददाता। डीपीबीएस कालेज में संस्कृत विभाग के पांच छात्राओं को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी उत्तीर्ण पर सम्मानित किया।

अनूपशहर। डीपीबीएस कालेज में संस्कृत विभाग के पांच छात्राओं को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी उत्तीर्ण पर सम्मानित किया। मंगलवार को कालेज में आयोजित समारोह में प्राचार्य प्रो जी.के. सिंह ने सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों से उनकी परीक्षा योजना के विषय में बात की। प्रो. जी.के. सिंह ने सीटेट उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है, कि कालेज की पांच छात्राओं चंचल शर्मा, रूपलता, नेहा, सीमा, रीना ने सीटेट उत्तीर्ण कर कालेज का नाम रोशन किया है। विभागाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी। सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली चंचल शर्मा ने बताया कि इस उपलब्धि में उन्हें बहुत सहायता प्राप्त हुई।
इस अवसर पर प्रो. पी.के. त्यागी, प्रो. आर.के. अग्रवाल, प्रो. चंद्रावती, प्रो. सीमांत कुमार दुबे, यजुवेन्द्र कुमार, डा.तरुण श्रीवास्तव, डा. पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।