पहासू में बुखार से युवक की मौत
Bulandsehar News - पहासू क्षेत्र में बुखार जानलेवा बन गया है। कुमरपुर गांव में 20 वर्षीय अंकुश की बुखार से मौत हो गई। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने डेंगू का कारण बताया। स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे किया है और चिकित्सा कैम्प...
पहासू क्षेत्र में बुखार जानलेवा होता जा रहा है। क्षेत्र के गांव कुमरपुर में बुखार से 20 वर्षीय युवक की मौत से परिवार में कोहराम पसरा हुआ है। गांव निवासी 20 वर्षीय अंकुश पुत्र गुलवीर सिंह तीन दिन पूर्व बुखार की चपेट में आया था। पहासू में निजी चिकित्सक के इलाज के दौरान हालात बिगड़ने पर परिजन उसे अलीगढ़ ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार चिकित्सक मौत का कारण डेंगू होना बता रहे हैं कोट---
जानकारी होने पर स्वाथ्य विभाग की टीम ने सर्वे कराया है। गांव बुखार के एक दो मरीज हैं, चिकित्सा कैम्प लगाकर इलाज कराया जाएगा।
डॉ. मनोज कुमार, अधीक्षक सीएचसी, पहासू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।