ट्रेन की चपेट में आने से फैक्ट्रीकर्मी की मौत
Bulandsehar News - सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी फैक्ट्रीकर्मी की बुधवार की रात दनकौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम कार्

सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी फैक्ट्रीकर्मी की बुधवार की रात दनकौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। देर शाम परिजनों ने गममीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। मोहल्ला खत्रीवाड़ा सगुन निवासी हेमंत प्रजापति ने बताया कि उनका छोटा भाई दीपक प्रजापति (23 वर्ष) औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में नोकरी करता था। बुधवार की रात वह किसी कार्य से दनकौर रेलवे स्टेशन गया था। इसी दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उनकी जेब में मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त की और रात करीब 11 बजे उन्हें हादसे की सूचना दी।
जिसके बाद वह परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। दीपक अविवाहित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।