बुलंदशहर: कैंटर की टक्कर से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
Bulandsehar News - घायलबुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव जुलेपुरा के समीप कैंटर की टक्कर से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग घा

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव जुलेपुरा के समीप कैंटर की टक्कर से ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। देहात पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार रात को कुछ लोग जहांगीराबाद से ऑटो में सवार होकर बुलंदशहर आ रहे है। गांव जुलेपुरा के समीप ऑटो में कैंटर ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। हादसे में गजेंद्र (35 वर्ष) निवासी जहांगीराबाद की मौत हो गई, जबकि प्रेमवती, धर्मवती निवासी जीमत और विवक जहांगीराबाद घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी तीन घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक हादसे के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।