Agriculture Department Raids Shops for Fertilizer and Seed Samples in District कृषि विभाग का दुकानों पर छापा, दस सैंपल जांच को भेजे, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsAgriculture Department Raids Shops for Fertilizer and Seed Samples in District

कृषि विभाग का दुकानों पर छापा, दस सैंपल जांच को भेजे

Bulandsehar News - कृषि विभाग की टीम ने जिले में उर्वरक और बीज की गुणवत्ता की जांच के लिए दुकानों पर छापे मारे। खानपुर, दौलतपुर और अमरगढ़ में दुकानदारों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। जांच में 10 उर्वरक सैंपल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 16 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
कृषि विभाग का दुकानों पर छापा, दस सैंपल जांच को भेजे

कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को जिले में छापामार कार्रवाई कर दुकानों से दवाईयों और बीज के सैंपल लिए हैं। खानपुर, दौलतपुर और अमरगढ़ समेत कई स्थानों पर उर्वरक की उपलब्धता की जांच करते हुए दुकानदारों को निर्देश दिए हैं। डीएओ ने कहा कि दुकानदार नियमानुसार दुकानों को चलाएं। यदि कहीं पर कोई अनियिमतता मिलती है संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान उर्वरक के दस सैंपल लेकर उन्हें जांच को भेजा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी रामकुमार यादव ने बताया कि मौजूदा समय में किसानों द्वारा मक्का, ज्वार, बाजरा, मूंग, उड़द और धान की खेती की जा रही है।

इसके लिए किसानों को उर्वरक की जरूरत होती है। कुछ जिलों से नकली बीज एवं उर्वरक लाकर माफिया जिले में दुकानदारों को बेच रहे हैं। इसके लिए शासन के आदेश पर जिले में टीमें बनाकर दुकानों पर निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर शिकायत मिलती हैं कि कहीं पर यूरिया नहीं मिल तो कहीं पर अन्य तरह की उर्वरक नहीं है। मगर जिले को भरपूर मात्रा में उर्वरक दिया जा रहा है। उपलब्धता के आधार पर इसकी कमी को पहले ही पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को खानपुर, दौलतपुर और अमरगढ़ क्षेत्र में करीब 15 उर्वरक विक्रेताओं की दुकान पर जाकर उर्वरक की उपलब्धता के लिए छापामार कार्रवाई की और दुकानदारों को निर्देश दिए हैं। अलग-अलग दुकानों से दस उर्वरक के सैंपल लिए हैं और इन्हें प्रयोगशालाओं में भेजा जा रहा है। बताया कि इस तरह का निरीक्षण आगे भी जारी रहेग और किसानों के साथ धोखा नहीं होने दिया जाएगा। नवनीत सिंह, रविंद्र सिंह और मुनेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।