Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहर78th Independence Day Celebrated with Grand Kavi Sammelan and Mushaira in District Council Auditorium

भारत जैसा देश कहां है दुनिया में...

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में भव्य गंगा जमुनी कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चांद मोहम्मद सिद्दीकी और अन्य अतिथियों ने शुभारंभ किया। कई शायरों ने अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 16 Aug 2024 06:10 PM
share Share

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सभागार में भव्य गंगा जमुनी कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे का शुभारंभ मुख्य अतिथि चांद मोहम्मद सिद्दीकी, अध्यक्ष देवेंद्र देव मिर्जापुर, संयोजक सैयद निजामी रही शैदा, वरिष्ठ शायर संगीता अहलावत, रेनू सिंह द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शमां रोशन कर किया। शंभू दत्त त्रिपाठी की सरस्वती वंदना और सैयद अली अब्बास नोगांवीं के नाते पाक से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुशायरे में कांता भारती ने आई 15 अगस्त होकर मस्ती में मस्त, डॉ. सैयद निजामी शैदा रही ने खुदा इस मुल्क की वो शान कर दे, डॉ देवेंद्र देव मिर्जापुर ने मैं रहती हूं पीड़ा भरी इस कारण आंसू बहते हैं, मेरठ से शायरा डॉ यासमीन मूमल ने कभी मत सोचना यह कांच का गुलदान है भारत, फहीम कमलापुरी ने पाक उनसे कर देंगे हम वतन की मिट्टी को, सैयद अली अब्बास नोगावीं ने भारत जैसा देश कहां है दुनिया में, डॉ. असलम ने जहन्नुम में अपना वो घर ढूंढते हैं, लियाकत कमल पुरी ने बड़ा नादान होता जा रहा है पढ़कर सुनाया। इसके साथ ही डॉ. मुबीन रहबर बर्नी, राजेश राज, वीरेंद्र चौहान, नीरज शर्मा, देवदानपुरी, इरशाद अहमद शरर, सुमन बाहर खुर्जा ,जीपी सिंह सफर खुर्जा, हुसैन अहमद आजम, किरण प्रभा, ऐन मीम कौसर कमर अपनी-अपनी रचनाएं पढ़कर सुनाईं। अध्यक्षता डॉक्टर देवेंद्र देव मिर्जापुर ने संचालन सैयद अली अब्बास नौगांवीं और डॉक्टर कमल किशोर भारद्वाज ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें