Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Brajesh Pathak said Mahakumbh needy people can be taken to hospital by air water and road

महाकुंभ में जरूरतमंदों को आकाश-जल और सड़क से पहुंचाया जा सकेगा अस्पतालः ब्रजेश पाठक

महाकुंभ में जरूरतमंदों की हर स्तर से मदद पहुंचाई जाएगी। आकाश, जल व सड़क मार्ग से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को बताया कि मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन तरह की एम्बुलेंस का इंतजाम किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 3 Jan 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर जरूरतमंद श्रद्धालुओं की हर स्तर से मदद पहुंचाई जाएगी। आकाश, जल व सड़क मार्ग से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। ताकि समय पर मरीजों को उच्च कोटि का इलाज मुहैया कराया जा सके। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को बताया कि मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन तरह की एम्बुलेंस का इंतजाम किया है। मेला क्षेत्र में कुंभ में डुबकी लगाने के लिए दुर्भाग्य से कोई घटना घटती है तो उससे निपटने के लिए 7 रिवर एम्बुलेंस लगाई गई हैं। रिवर एम्बुलेंस में प्रशिक्षित स्टाफ तैनात किए गए हैं। जो 24 घंटे अलर्ट रहेंगे।

जरूरमंद श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज के बाद राहत नहीं मिलती है तो उन्हें बेहतर उपचार के लिए एयर एम्बुलेंस से बड़े अस्पताल लाया जा सकेगा। इसके लिए 14 एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया है। एयर एम्बुलेंस भी 24 घंटे अलर्ट रहेंगी। मेला क्षेत्र में 125 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। जो श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में बने अस्पतालों तक पहुंचाने में मदद करेंगी। जिसमें 115 बेसिक लाइफ सपोर्ट व 10 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं। यह सभी सेवाएं श्रद्धालुओं को पूरी तरह से मुफ्त मुहैया कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:यूपी में एक और इंटरनेशनल स्टेडियम और स्पोर्ट्स सेंटर, योगी का इस जिले को सौगात
ये भी पढ़ें:सीएम योगी को मौलाना शहाबुद्दीन ने लिखी चिट्ठी, धर्मांतरण बयान पर चिंता जताई

ब्रजेश पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं की हर स्तर पर मदद की जाएगी। सभी अस्पतालों की मैं खुद निगरानी कर रहा हूं। डॉक्टर, पैरामेडिक, जरूरी जांच के इंतजाम जुटा लिए गए हैं। इमरजेंसी दवा आदि की व्यवस्था भी पुख्ता कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:गले में नरमुंड, शरीर पर चिता भस्म और तांडव, महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई पहुंची

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में कहा है कि महाकुम्भ में आने वाले 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। आकाश, पाताल, सड़क या किसी अन्य मार्ग से कोई प्रयागराज के कुम्भ मेले की सुरक्षा को खतरा पैदा करने की हिम्मत नहीं कर सकता है। क्योंकि सबको मालूम है कि अगर कुम्भ मेले में एक भी तीर्थयात्री को खरोंच आई तो ऐसा करने वाला दुनिया के किसी भी कोने में छिप जाएं उसे दुनिया की कोई ताकत बचा नहीं सकती। डिप्टी सीएम आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से शुक्रवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में आयोजित 'हिन्दुस्तान दिव्य महाकुम्भ 2025' समागम के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें