सीएम योगी को मौलाना शहाबुद्दीन ने लिखी चिट्ठी, धर्मांतरण बयान पर चिंता जताई
Bareily News - ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने महाकुंभ मेले में धर्मांतरण पर चिंता जताई है। जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग की...
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने महाकुंभ मेले में साधू संतों द्वारा दिए जा रहे धर्मांतरण पर बयान को लेकर चिंता जताई है। जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर मांग की है कि इस तरह के कार्यक्रमो पर प्रतिबंध लगाया जाए। पत्र में मौलाना ने लिखा है कि मुझे कही से जानकारी हुई है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला में कई सौ मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जायेगा। आपके नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून पास किया है, अब ऐसी सूरत-ए-हाल मे कुंभ मेले में मुसलमानों का धर्मांतरण कराया जाता है तो वो धर्मांतरण कानून के दायरे में आयेगा। इससे देश व प्रदेश भर में तनाव फैलने की संभावना है। इसलिए धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।