Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़blackmailed woman raped her again and again sent her obscene photos videos to husband

ब्‍लैकमेल कर बार-बार बनाता रहा संबंध, फिर पति के पास भेज दिए महिला के अश्‍लील फोटो और वीडियो

  • युवती का पति कमाने के लिए केरल गया हुआ है। आरोपी, पीड़िता का ही एक रिश्‍तेदार है। उसने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया।इसे वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख 70 हजार रुपये भी हड़प लिए। युवती ने रुपये देना बंद कर दिया तो आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो पीड़ित युवती के पति के पास भेज दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, मुरादाबाद। हिन्‍दुस्‍तानMon, 11 Nov 2024 03:05 PM
share Share
Follow Us on

Rape and blackmailing: यूपी के मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में शिकंजी में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। युवती का पति कमाने के लिए केरल गया हुआ है। आरोपी, पीड़िता का ही एक रिश्‍तेदार है। उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो भी खींच लिए। इन्‍हें वायरल करने की धमकी देकर वह महिला को ब्‍लैकमेल कर लगातार संबंध बनाता रहा। उससे तीन लाख 70 हजार रुपये भी वसूल लिए। जब युवती ने रुपये देना बंद कर दिया तो आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो पीड़ित युवती के पति के पास भेज दी। पीड़िता की शिकायत पर नागफनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नागफनी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार वहाबुद्दीन निवासी नवाबपुरा का उसके घर आना जाना था। वहाबुद्दीन की मां बीमार रहती है, इसलिए पीड़िता उसकी मां के लिए खाना बनाकर देती थी। पति केरल में रहकर मजदूरी करता है।

इसी बात का फायदा उठाकर रिश्तेदार वहाबुद्दीन ने घर में अकेला पाकर उसे शिंकजी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जिसके बाद दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली। महिला का आरोप है कि अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर आरोपी वहाबुद्दीन ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल करके उससे तीन लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए। पीड़िता ने रुपये देने से इनकार किया तो आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो उसके पति के पास भेज दिया। इंस्पेक्टर नागफनी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

कार नहीं दी तो वायरल कर दी पत्नी की अश्लील फोटो

वहीं मुरादाबाद के ही थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाली एक अन्‍य पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी एक नवंबर को 2022 को बिजनौर के कस्बा चांदपुर निवासी अशफी सिद्दीकी के साथ हुई थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद पीड़िता की रुकसती हुई, जिस पर पति अशफी सिद्दीकी ने दहेज में थॉर कार की मांग की। इनकार करने पर उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। इस बीच पीड़िता को पता चला कि उसके पति अशफी का किसी अन्य युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है और उसने अपने परिवार के दबाव में शादी की है। इस दौरान पति ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह कुवैत चला जाएगा। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान पति ने उसकी अश्लील फोटो सोशल साइट पर डाल दी, जिससे उसकी काफी बदनामी हुई। बदनामी होने पर कई बार पीड़िता के दिमाग में आत्महत्या करने का ख्याल आया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया केस दर्ज कर लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें