Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP leader threatened SP newly elected MLA from Sisamau assembly seat Naseem Solanki over phone audio goes viral

जिस मंदिर को गंदा किया उसे धुलवा दो...सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर धमकी

  • उपचुनाव के प्रचार के दौरान नसीम सोलंकी के बनखंडेश्वर मंदिर जाने का मामला एक बार गरमा गया है। मतगणना से एक दिन पहले शुक्रवार को स्वरूप नगर निवासी पूर्व भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने नसीम को फोन कर धमकी दी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रमुख संवाददाताSat, 23 Nov 2024 10:23 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का चुनाव जीतने के बाद एक ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो में एक व्यक्ति नसीम सोलंकी को धमकी देता नजर आ रहा है। धमकी देने वाला खुद को भाजपा नेता बता रहा है। धमकी देने वाला व्यक्ति नसीम सोलंकी के ऊपर 200 मुकदमे दर्ज करवाने की भी बात कह रहा है। दरअसल उपचुनाव के प्रचार के दौरान नसीम सोलंकी के बनखंडेश्वर मंदिर जाने का मामला एक बार गरमा गया है। मतगणना से एक दिन पहले शुक्रवार को स्वरूप नगर निवासी पूर्व भाजपा प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने नसीम को फोन कर धमकी दी। शुक्रवार रात हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है जो जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों के बीच 3:44 मिनट तक बहस हुई। भाजपा सहकारिता मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने वायरल ऑडियो में कहा कि मंदिर में जाकर धर्म भ्रष्ट कर दिया। शहर में घूम-घूम कर तुम्हारे खिलाफ 200 मुकदमे दर्ज करवाऊंगा। इस पर नसीम ने कहा- मैं सीपी साहब से बात करके तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाऊंगी। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

18 दिन जेल में रह चुके धीरज

धीरज ने बताया कि मैं कार सेवक रह चुका हूं। 18 दिन जेल भी काटी थी। उपचुनाव में नसीम सोलंकी द्वारा फर्जी मतदान कराए जाने से आहत हूं। मैं अमिताभ बाजपेई को भी इसी उद्देश्य से कई बार फोन कर अवगत करा चुका हूं। आखिर में आहत होकर नसीम का नंबर मैनेज करके उनसे आग्रह किया कि मंदिर धुलवा दो। मेरे खिलाफ तहरीर दें या रिपोर्ट दर्ज कराएं, मैं मंदिर को अपवित्र करने के मामले को ठंडा नहीं पड़ने दूंगा। जल्द से जल्द पुलिस कमिश्नर से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराऊंगा। मामला दर्ज नहीं हुआ तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा। मैंने अपने अधिवक्ता से राय ली है। अभी तो सिर्फ फोन पर बात की है, जल्द ही विधिक एक्शन भी लूंगा। आरोप लगाया कि नसीम ने राजनीतिक लाभ के लिए मंदिर जाकर इसका दुरुपयोग किया है।

भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्ढा ने कहा, भगवान शंकर हमारे कुल देवता हैं। मांस का सेवन करने वालों ने जलाभिषेक किया। इससे आत्मा आहत हुई है। जिंदगी रहते यह कभी स्वीकार न होगा। मन में जो भाव आए तो मैंने कह दिया।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि ऑडियो वायरल हो रहा है। उसकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल किसी ने तहरीर नहीं दी गई है। कोई शिकायत भी नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो आगे कार्रवाई होगी।

सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोंलकी का कहना है कि जिसकी कॉल आई थी, उससे लगा कि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की कॉल आई है। अगर दोबारा ऐसी कॉल आई तो एफआईआर भी कराएंगे और ऊपर तक शिकायत भी करेंगे।

दोनों के बीच क्या हुई बातचीत

  • धीरज: नसीम बहन बोल रही हैं
  • नसीम: हां बोल रही हूं
  • धीरज: मैं धीरज चड्‌ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से
  • नसीम: जी
  • धीरज: बहन एक शिकायत थी तुमसे
  • नसीम: बताइए
  • धीरज: बनखंडेश्वर मंदिर जाकर गंदा कर आई हो, उसे धुलवा दो
  • नसीम: क्या कह रहे हैं…?
  • धीरज: उस मंदिर को धुलवा दो, जहां तुमने अपने गंदे अपवित्र हाथों से...नहीं तो कम से कम 200 मुकदमे दर्ज कराऊंगा पूरे शहर में घूम-घूम कर तुम्हारे ऊपर।
  • नसीम: अच्छा
  • धीरज: अच्छा क्या, गंदी बात है, हम तुम्हारी दरगाह में चादर चढ़ाने जाते हैं।
  • नसीम: अच्छा, कहां से बोल रहे हो
  • धीरज: धीरज चड्‌ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से, हमारा मंदिर धुलवाइए पहले आप तत्काल।
  • नसीम: हम धुलवाएं।
  • धीरज : आपने गंदा किया है हम धुलवाएंगे उसको, बहन तुमको ये बात सोचनी चाहिए, धर्म होता है सबका।
  • नसीम: नहीं, सुनो
  • धीरज: एक्सक्यूज मी, सुनो नहीं, सुनिए …सुनिए बोलिए। हम तुमको बहन करके बात कर रहे हैं तुम सुनो करके बात कर रही हो।
  • नसीम: क्या बता रहे हो, कितने मुकदमे लगवाओगे।
  • धीरज: अरे जितने चाहेंगे उतने दर्ज कराएंगे, हमारा मंदिर क्यों खराब किया।
  • नसीम: बहुत जल्दी याद आ गई, सो रहे थे क्या इतने दिन से।
  • धीरज: अरे इतने दिन से क्या, अमिताभ बाजपेई को कम से कम पांच फोन कर चुके हैं। पूछो अमिताभ से
  • नसीम: काहे के लिए
  • धीरज: अरे मंदिर धुलवाने के लिए, तुमसे क्या मतलब, तुम्हें मंदिर आने की जरूरत क्या थी भाई, हू आर यू।
  • नसीम: तुम्हारा नाम लिखा है मंदिर में
  • धीरज: आपकी मस्जिद में आकर हम चंदन भभूत लगाएंगे आपको अच्छा लगेगा।
  • नसीम: दिमाग न खराब हो।
  • धीरज: क्या दिमाग न खराब हो, होश में रहो, बात करने की तमीज नहीं है क्या।
  • नसीम: तुम हो कौन पहले ये बताओ, तुम्हारी शक्ल देख लूं तो पहले, मैं चार मुकदमे दर्ज करवा दूंगी।
  • धीरज: अरे तुम 25 मुकदमे लगवा दो, उसके लिए जय-जय श्री राम राम वाले बहुत लोग जिंदा हैं हिन्दुस्तान में।
  • नसीम: अभी हमसे क्या कह रहे हो मुकदमे लगवाऊंगा
  • धीरज: क्यों नहीं लगवाऊंगा, मेरा मंदिर खराब करोगी मुकदमे नहीं लगवाऊंगा तुम्हारे ऊपर।
  • नसीम: अभी हम पुलिस कमिश्नर से बात करें, मुझसे तमीज से बात करो
  • धीरज: 500 बार बात करिए, हमारे मंदिर में क्यों गई गंदा करने।
  • नसीम: क्या तुम्हारा नाम लिखा है मंदिर में
  • धीरज: आपका नाम लिखा है मस्जिद में, हम जाएं आपके मस्जिद में चंदन लगाएं आपको अच्छा लगेगा।
  • नसीम: आप चलो मस्जिद में कोई भगा दे तो बताना
  • धीरज: बहन देखो ऐसा है जो काम आपने गलत किया है तो गलत किया है।
  • नसीम: सुनो
  • धीरज: सुनो नहीं…, सुनिए बोलिए
  • नसीम: बात तुमने शुरू की है बदतमीजी से, नहीं तो मुझे बहुत तमीज है
  • धीरज: मैं तो बहन कहकर बात कर रहा हूं शुरू से
  • नसीम: मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा हर धर्म का आदमी जा सकता है, कहीं पर किसी का नाम नहीं लिखा हुआ है।
  • धीरज: मैं तो अमिताभ बाजपेई से कहा था कई बार फोन कर चुका हूं लेकिन अमिताभ कोई रिस्पांस ही नहीं दे रहे हैं। हमने कहा, गंगाजल से धुलवाइए। अच्छा आप ये बताइए आप हमारे मंदिर गईं। आपने हमारे मंदिर में जाकर जल चढ़ाया। आई एक्सेप्टेड सारे भगवान एक हैं। आपके यहां मजार में जाएंगे वहां जल चढ़ाएंगे तो अच्छा लगेगा।
  • नसीम: मैं एफआईआर दर्ज कराऊंगी
अगला लेखऐप पर पढ़ें